Indian Air Force Agniveer Intake 01/2026 | वायु सेना अग्निवीर भर्ती
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2026 के अनुसार वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु 01/2026 के लिए चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें और सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें।
वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को भी 550 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा आवेदन शुल्क जमा किए बिना आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और आप केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा कर सकते है किसी और माध्यम से शुल्क भुगतान करने पर शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा जब आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान पूरा हो जाए तो आप उसका प्रिंट लेना न भूलें।
Agniveer Intake 01/2026 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए एवं उम्मीदवार की आयु दिनांक 02.01.2025 तक पूर्ण हो चुकी हो अर्थात 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
शैक्षणिक योग्यता
विज्ञान विषय के लिए:-
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / 10+2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए।
- मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में यदि डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है)।
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी और गणित जैसे गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 50% अंक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50% अंक (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में एक विषय नहीं है)।
विज्ञान विषयों के अलावा:-
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम / विषय में इंटरमीडिएट / 10+2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक।
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 अंक (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विषय नहीं है)।
अनिवार्य चिकित्सा मानक
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई : 152 से.मी.
- महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई : न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी और उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी एवं लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम ऊंचाई 150 से.मी.
वेतनमान
यह भी देखें : IPPB Specialist Officers Recruitment 2024 | पोस्ट ऑफिस भर्ती इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
Air Force Agniveer Intake 01/2026 की आवेदन तारीख
Air Force Agniveer Intake 01/2026 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 07 जनवरी 2025 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 है उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन से पहले यह जरूर देख लें की आपके पास इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता है और आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हो और उम्मीदवार ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वैबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन भर सकते है आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और उसके बाद यदि आपने अपना पंजीकरण नहीं किया है तो सबसे पहले अपना पंजीकरण करें।
पंजीकरण करने लिए आपको आपकी कुछ निजी जानकारी दर्ज करना होगा जैसे उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, श्रेणी, आपका मोबाइल और ईमेल आदि सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें उसके बाद आपको आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मेल प्राप्त होगा जिसमे आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड होगा आप उसको सुरक्षित रूप से नोट कर लें क्योकि इसी भी मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सावधानी से भरें और उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड कर दें और अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से जमा कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें और उसको तब तक सुरक्षित रखें जब तक की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया न हो जाएँ।
Leave a Comment