IDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) Recruitment | आईडीबीआई बैंक जैम भर्ती 2024
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र क्रमांक 10/2024-25 के अनुसार आईडीबीआई बैंक ने जूनियर सहायक प्रबंधक (Junior Assistant Manager JAM) के 600 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है इन पदों पर इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और इन पदों की सभी जानकारी देख सकते है अभ्यर्थी IDBI JAM भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और सभी दिये गए निर्देशों को समझे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
IDBI JAM Recruitment में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 21 नवंबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है एवं इन पदों के लिए संभावित परीक्षा की तारीख दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच हो सकती है। आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और पहले ही आवेदन कर दें।
आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक जैम ग्रुप ओ पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी। एवं अभ्यर्थियों की आयु की सीमा 01 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1050 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है और अभ्यर्थी ध्यान रखें की जमा किया हुआ आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार और आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह भी पढ़ें : Railway RRC ER Sports Quota Recruitment | रेलवे आरआरसी भर्ती 2024
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेएएम) ग्रेड ओ जनरलिस्ट (Junior Assistant Manager (JAM) Grade O Generalist) पदों के लिए योग्यता
- सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेएएम) ग्रेड ओ एएओ (Junior Assistant Manager (JAM) Grade O AAO) पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान / इंजीनियरिंग, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान / प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान / प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन में 4 साल की डिग्री बीएससी / बी.टेक / बी.ई.
आवेदन कैसे करें
आईडीबीआई बैंक जेएएम / एएओ भर्ती (IDBI Bank JAM / AAO Recruitment) भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को https://www.idbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.aspx की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। पोर्टल पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और आवेदन करने के लिए दिये गए सभी निर्देशों को समझे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को स्कैन करके रख लें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण करें बटन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है।
- पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने सभी योग्यता संबंधी और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी सही होने पर आवेदन को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment