HVF Junior Technician Recruitment 2025 : 10वी पास उम्मीदवार भी कर सकते है आवेदन और वेतन होगा 21,000 प्रतिमाह से अधिक
Heavy Vehicles Factory (HVF) की तरफ से जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन नंबर HVF/RG/FTB/RECT/JTC/2025/06 के अनुसार जूनियर तकनीशियन (Junior Technician) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते है।

आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैस आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, आयु, वेतनमान आदि जानकारी को आप Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें। और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
HVF Vacacny 2025 : का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Heavy Vehicles Factory (HVF) |
पद का नाम | Junior Technician |
पदों की संख्या | 98 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 03 नवंबर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | ddpdoo.gov.in |
आयु सीमा : Age Limit
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु सीमा मे छूट दी जाएगी और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की छूट और सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी आयु मे छूट संबंधी अधिक जानकारी आप अधिसूचना मे देख सकते है।
आवेदन शुल्क : Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट प्रदान की गयी है। इन अभ्यर्थियों को शुल्क जमा नहीं करना होगा। अभ्यर्थी इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) | ₹300/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹0/- |
महिला | ₹0/- |
वेतनमान एवं अन्य लाभ : Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर एचवीएफ जूनियर तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप मे प्रतिमाह रु 21,000 का वेतन दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता : Eligibility Criteria
Junior Technician (Contract) (Operator Material Handling Equipment) पदों के लिए योग्यता : क्रेन संचालन में एनएसी/एनटीसी/एसटीसी (या) दसवीं कक्षा के समकक्ष बोर्ड परीक्षा के साथ भारी वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेन संचालन में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
Junior Technician (Contract) (Rigger) पदों के लिए योग्यता : रिगर में एनएसी/एनटीसी/एसटीसी (या) दसवीं कक्षा के समकक्ष बोर्ड परीक्षा के साथ किसी बड़े उद्योग में लोडिंग और अनलोडिंग में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव जिसका टर्नओवर 500 करोड़ से अधिक हो।
Junior Technician (Contract) (Heat Treatment Operator) पदों के लिए योग्यता : फोर्जर और हीट ट्रीटर में NAC/NTC/STC
Junior Technician (Contract) (Fitter Auto Electric) पदों के लिए योग्यता : ऑटो इलेक्ट्रीशियन में एनएसी/एनटीसी/एसटीसी।
Junior Technician (Contract) (Sand & Shot Blaster) पदों के लिए योग्यता : किसी उद्योग में शॉट ब्लास्टिंग में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव के साथ कक्षा 10 समकक्ष बोर्ड परीक्षा।
आवेदन करने की तारीख : Application Dates
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना प्रारम्भ हो चुका है और इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
Read Also : TNPSC Combined Civil Services Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें : How to Apply
आवेदन करने के लिए आपको HVF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और इस भर्ती के आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपने सभी जरूर दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म मे आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि सभी जानकारी सही है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment