FSNL Vacancy 2025 | FSNL Recruitment 2025

FSNL Private Limited : की तरफ से जारी हुए अधिसूचना 02/2025 के अनुसार FSNL ने कई रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन आवेदनों को आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है। और आयु इस भर्ती की अंतिम तारीख के अनुसार मानी जाएगी और आवेदन करने से सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन फॉर्म निशुल्क है।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- पर्यवेक्षक (Supervisors) : किसी भी स्ट्रीम में डिप्लोमा।
- सहायक फोरमैन मैकेनिक (Asstt. Foreman Mech.) : मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा।
- सहायक फोरमैन इलेक्ट्रिकल (Asstt. Foreman Electrical) : इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा।
- सहायक एफ एंड ए (Assistant F&A) : वाणिज्य में स्नातक.
- सहायक एमएम (Assistant MM) : सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमा / स्नातक।
- सहायक पी एंड ए (Assistant P&A) : किसी भी विषय में डिप्लोमा/स्नातक।
- एमआरपी सीनियर ऑपरेटर (MRP Sr. Operator) : किसी भी विषय में आईटीआई।
- क्रेन चालक (Crane Operator) : किसी भी विषय में आईटीआई के साथ कम से कम 2 वर्ष पुराना HEME/HMV लाइसेंस।
- उत्खनन संचालक (Excavator Operator) : किसी भी विषय में आईटीआई के साथ कम से कम 2 वर्ष पुराना HEME/HMV लाइसेंस।
- टिपर ऑपरेटर (Tipper Operator) : 10वीं पास/आईटीआई के साथ कम से कम 2 साल पुराना HEME/HMV लाइसेंस।
- लोडर ऑपरेटर (Loader Operator) : 10वीं पास/आईटीआई के साथ कम से कम 2 साल पुराना HEME/HMV लाइसेंस।
- मैकेनिक (Mechanic) : आईटीआई ऑटोमोबाइल/फिटर/मैकेनिकल।
- इलेक्ट्रीशियन (Electrician) : आईटीआई इलेक्ट्रिकल।
- वेल्डर (Welder) : तृतीय पक्ष वेल्डर प्रमाणन के साथ आईटीआई फिटर/वेल्डर।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार न्यूनतम वेतन रू 25,070 और अधिकतम वेतन पदों के अनुसार रू 27,710 दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 09 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप आवेदन करने के इक्षुक है और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 09-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 24-07-2025 |
चयन प्रक्रिया
FSNL Recruitment 2025 के तहत केवल उन्हीं उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।
अगर किसी बाहरी (दूसरे शहर से आने वाले) उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो उसे आने-जाने का वास्तविक किराया (Sleeper क्लास तक) वापस किया जाएगा, बशर्ते वह यात्रा का प्रमाण प्रस्तुत करे। होटल या लॉजिंग का खर्च नहीं दिया जाएगा।
FSNL यह अधिकार रखता है कि यदि बहुत अधिक उम्मीदवार पात्र पाए जाते हैं, तो वह उच्चतर चयन मानदंड अपनाए। चयन पूरी तरह मेरिट सूची और उपलब्ध पदों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग से पहले चिकित्सा जांच (Medical Fitness Test) से गुजरना होगा। यदि कोई उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में अनफिट पाया जाता है, तो उसे नियुक्त नहीं किया जाएगा। इस जांच में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को FSNL की आधिकारिक वैबसाइट fsnl.co.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले fsnl.co.in पर जाये।
- कैरियर के विकल्प को चुने और ऑनलाइन आवेदन करने पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment