DSSSB Post Graduate Teacher (PGT) Recruitment 2025 | शिक्षक भर्ती 2025
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) के अधिसूचना पत्र F.1 (384)/P&P/ DSSSB /2024/Advt./7352 के अनुसार DSSSB ने शिक्षक (Post Graduate Teacher PGT) की भर्ती के लिए 432 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से समझें जिससे आपको आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग एवं पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के इन माध्यमों से जमा कर सकते है जैसे इंटरनेट बेकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से जमा कर सकते है जब आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क सफलता पूर्वक जमा हो जाये तो आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
आयु सीमा
DSSSB Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है जो की इस भर्ती के नियम अनुसार होगी।
वेतनमान
DSSSB PGT भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹47600-₹151100 रूपये वेतन पदों के अनुसार दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
आवेदन तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 16 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2025 है अभ्यर्थी समय 11:59 बजे तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन कर दें।
और अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही क्या जा सकता है यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को किसी और अन्य माध्यम से DSSSB विभाग को भेजता है तो उसके आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा और न ही किसी भी दस्तावेज़ को विभाग को भेजने की जरूरत है बल्कि अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें : DSSSB Librarian Recruitment 2024 | डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2024
आवेदन प्रक्रिया
DSSSB PGT Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म DSSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर भर सकते है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें उसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे की आप लॉगिन कर सकते है लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें उसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होगा शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
डीएसएसएसबी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment