केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ जारी होने वाले अधिसूचना पत्र के अनुसार CISF ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल/ट्रेड्समैन (Constable/Tradesmen) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के पदों के लिए आवेदन कर सकते है। और इन पदों से जुड़ी हर एक जानकारी जो आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी है (Sarkari Result MP) की इस पोस्ट मे देख सकते है। जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता एवं आयु आदि। आप इन पदों के लिए आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की परेशानी न आए।

पदों का नाम |
पुरुष |
महिला |
कुल पद |
Constable / Cook | 400 | 44 | 493 |
Constable / Cobbler | 07 | 01 | 09 |
Constable / Tailor | 19 | 02 | 23 |
Constable / Barber | 163 | 17 | 199 |
Constable / Washer Man | 212 | 24 | 262 |
Constable / Sweeper | 123 | 14 | 152 |
Constable / Painter | 02 | 00 | 02 |
Constable / Carpenter | 07 | 01 | 09 |
Constable / Electrician | 04 | 0 | 04 |
Constable / Mail | 04 | 0 | 04 |
Constable / Welder | 01 | 0 | 01 |
Constable / Charge Mechanic | 01 | 0 | 01 |
Constable / MP Attendant | 02 | 0 | 02 |
इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या अस्थाई है क्योकि इन पदों की संख्या मे विभाग की जरूरत के अनुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है जो विभाग की आधिकारिक वैबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से सूचित की जाएगी।
CISF Recruitment 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी
विभाग का नाम | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
पद का नाम | कांस्टेबल/ट्रेड्समैन |
कुल पदों की संख्या | 1161 |
वेतनमान | ₹21,700 – ₹69,100 |
आधिकारिक वैबसाइट | https://www.cisf.gov.in/ |
आवेदन शुल्क : CISF Constable Vacancy 2025
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / अन्य पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि महिला उम्मीदवार / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। आप अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक संभाल कर रखें।
श्रेणी के अनुसार शुल्क |
|
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹100/- |
एसटी / एससी | ₹0/- |
महिला | ₹0/- |
उम्मीदवार याद रखें की आपका आवेदन फॉर्म बिना शुल्क के अधूरा माना जाएगा और यह भी की आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से भुगतान करने पर आपका शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CISF Constable भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं आयु की गणना दिनांक 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। अर्थात अभ्यर्थियों का जन्म 02/08/2002 से पहले और 01/08/2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
न्यूनतम एवं अधिकतम आयु |
|
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 23 वर्ष |
आयु गणना दिनांक | 01.08.2025 |
यह भी पढ़ें : ESB MP Group 1 Sub Group 3 Recruitment 2025 | ईएसबी समूह 1 उपसमूह 3 पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा
ऊपरी आयु सीमा मे छूट
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु मे छूट।
- अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु मे छूट।
- पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता : CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की कक्षा उत्तीर्ण।
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक या उससे पहले कुशल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता (जैसे नाई, बूट निर्माता/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख ले इस बात की संतुष्टि जरूर कर लें की आप इस भर्ती की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हो यदि किसी उम्मीदवार ने अपने आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की गलत जानकारी दी है या आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की गलत जानकारी पायी जाती है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 05 मार्च 2025 और आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2025 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी इस भर्ती की अंतिम तारीख ही है यदि आप इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन दें क्योकि अंतिम तारीख नजदीक आने पर हो सकता है आपको सर्वर धीमा होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 05.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 03.04.2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 03.04.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख | वैबसाइट पर सूचित की जाएगी |
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने दस्तावेजों को सीधे विभाग को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
CISF भर्ती के लिए शारीरिक मानदंड
शारीरिक मानक | पुरुष | महिला |
ऊंचाई | 170 से.मी. | 157 से.मी. |
छाती | 80-85 से.मी. | कोई माप नहीं |
वजन | ऊंचाई एवं उम्र अनुसार | ऊंचाई एवं उम्र अनुसार |
उम्मीदवार के घुटने में चोट, सपाट पैर, वैरिकोज वेन या आंखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए और उसकी रंग दृष्टि अच्छी होनी चाहिए। उसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और उसमें कोई भी शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए जो उम्मीदवार के कर्तव्यों के कुशल प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए लिखित परीक्षा
पीईटी / पीएसटी / डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और इस परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जिसकी अवधि 02 घंटे की होगी और इसमें सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता, पैटर्न को देखने और पहचानने की क्षमता और हिंदी/अंग्रेजी में उम्मीदवार के बुनियादी ज्ञान का परीक्षण करने पर 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न अंग्रेजी/हिंदी में होगा। गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। और इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर एवं पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 35% अंक प्राप्त करने होंगे और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 33% अंक लाने होंगे।
CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती की चयन प्रक्रिया
पीईटी/पीएसटी, दस्तावेज़ीकरण, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पूरी होने के बाद, लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों और भर्ती क्षेत्र को आवंटित रिक्तियों की संख्या के आधार पर यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती क्षेत्रवार, ट्रेडवार और श्रेणीवार मेरिट सूची अलग-अलग तैयार की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थियों के अंक लिखित परीक्षा मे एक समान आते है तो जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी और यदि आयु एवं अंक भी समान है तो उनकी ऊंचाई के आधार पर जिस उम्मीदवार की ऊंचाई अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी और यदि अंक, आयु एवं ऊंचाई भी समान है तो उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
इन सब से बावजूद भी यदि उम्मीदवारों मे समानता बनी रहती है तो उम्मीदवारों के नाम के आधार पर अर्थात जिस उम्मीदवार का नाम वर्णमाला क्रम में पहले आने वाले अक्षर (अंग्रेजी) से शुरू होता है, उसे वरीयता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : RSMSSB Vehicle Driver Recruitment 2025 | राजस्थान वाहन चालक सीधी भर्ती के लिए 2602 पद
CSIF भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म CISF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन आप आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
पंजीकरण प्रक्रिया : आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, योग्यता संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा सभी जानकारी भरने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। जिसकी सहायता से आपको लॉगिन करना होगा।
दस्तावेजों अपलोड एवं आवेदन शुल्क जमा करना : अपने पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म मे पूछि सभी जानकारी को सावधानी से भरें जिसके बाद आप अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपना फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें और उसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होगा शुल्क जमा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म मे भरी आपके द्वारा सभी जानकारी को चेक करें और जानकारी सही होने पर सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
-
CISF Constable/Tradesmen भर्ती मे कौन-कौन आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन के लिए आपका भारतीय होना अनिवार्य है एवं आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हो।
-
CISF Constable/Tradesmen भर्ती की आवेदन तारीख क्या है ?
आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 05.03.2025 और अंतिम तारीख 03.04.2025 है।
-
CISF Constable/Tradesmen भर्ती के लिए कितनी उम्र चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
-
CISF Constable/Tradesmen Vacancy के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी।
सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपए और महिला, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को शुल्क जमा नहीं करना होगा उन्हे छूट दी गयी है।
-
CISF Constable/Tradesmen Recruitment के लिए Qualification क्या चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा पास होना चाहिए।
-
CISF Constable/Tradesmen की सैलरी कितनी है।
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹21,700 – ₹69,100 वेतन दिया जाएगा।
-
CISF Constable/Tradesmen के लिए Height कितनी चाहिए।
पुरुष के लिए 170 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी की ऊंचाई होनी चाहिए।
-
CISF भर्ती 2025 मे आवेदन कैसे करें?
पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म CISF की वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Leave a Comment