CBSE Superintendent and Junior Assistant Recruitment 2025 | सीबीएसई अधीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक भर्ती 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र क्रमांक CBSE/Rectt.Cell/14(87)/SA/2024 के अनुसार CBSE ने ऑनलाइन के माध्यम से अधीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (Superintendent and Junior Assistant) के कुल 212 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता एवं आयु आदि अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क
सीबीएसई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है और बाकी सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रूपये प्रत्येक पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और याद रखें की शुल्क भुगतान करने के एकमात्र यदि तरीका है यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन शुल्क किसी और माध्यम से जमा करता है तो उसके द्वारा जमा किए शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी भी जानकारी को गलत देने या किसी अन्य कारणों से उसका आवेदन फॉर्म निरस्त होता है तो उसके आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
अधीक्षक (Superintendent) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार होगी जैसे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ग की अधिकतम आयु सीमा में छूट एवं दिव्यांग 10 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती नियम अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- अधीक्षक (Superintendent) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष एवं कंप्यूटर/कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे कि विंडोज, एमएस-ऑफिस, बड़े डेटाबेस को संभालना, इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान।
- कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट औसतन 10500 KDPH/ 9000 KDPH के अनुरूप है, प्रत्येक शब्द के लिए 5 कुंजी दबाव)
यह भी पढ़ें : DSSSB Librarian Recruitment 2024 | डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2024
आवेदन तारीख
CBSE Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 02 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन हि आवेदन किया जा सकता है यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन करने के कोई अन्य तरीका अपनाता है तो उसके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को CBSE की आधिकारिक वैबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अपना पंजीकरण करें उसके बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी दुबारा चेक करें।
- सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
सीबीएसई अधीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक भर्ती 2025 का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment