BSM Bhopal Professor / Tutor Recruitment 2025 | मध्य प्रदेश भेल शिक्षा मंडल भोपाल भर्ती
भेल शिक्षा मंडल (BHEL Shiksha Mandal) की तरफ से जारी होने वाले विज्ञापन नंबर HR-2(1) / 2025 मे विभाग ने प्रिंसिपल सह प्रोफेसर, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर या ट्यूटर (Principal Cum Professor, Professor, Assistant Professor or Tutor) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और इन पदों की सभी जानकारी को देख सकते है जो आपको आवेदन फॉर्म भरने मे मदद करेगी। आवेदन करने से पहले आप अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।

कस्तूरबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल में निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद INC के मानदंडों के अनुसार योग्यता और अनुभव रखने वाले उपयुक्त उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
BSM Bhopal Vacancy 2025 के बारे मे
- विभाग का नाम : BHEL Shiksha Mandal Bhopal
- पद का नाम : Principal Cum Professor, Professor, Assistant Professor or Tutor
- कुल पदों की संख्या : 07
- आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28 फरवरी 2025
- आधिकारिक वैबसाइट : लिंक
आवेदन करने की तारीख
मध्य प्रदेश भेल शिक्षा मंडल भोपाल भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जारी होने की दिनांक 16 फरवरी 2025 और इन पदों के लिए आवेदन करने अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 समय शाम 4 बजे से पहले तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को नीचे दिये गए पते पर भेज कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें : MP UVNL Assistant Engineers Recruitment 2025 | मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम सहायक इंजीनियर भर्ती
आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- प्रिंसिपल सह प्रोफेसर (Principal Cum Professor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. नर्सिंग और एम.एस.सी. नर्सिंग के साथ कुल 15 वर्षों का अनुभव जिसमें से 10 वर्ष एम.एस.सी. नर्सिंग के बाद कॉलेजिएट कार्यक्रम में।
- प्रोफेसर (Professor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. नर्सिंग और एम.एस.सी. नर्सिंग के साथ कुल 12 वर्ष का अनुभव जिसमें से एम.एस.सी. नर्सिंग के बाद 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव।
- सहायक प्रोफेसर (Professor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. नर्सिंग और एम.एस.सी. नर्सिंग के साथ कुल 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव।
- ट्यूटर (Tutor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. नर्सिंग बी.एस.सी. नर्सिंग / पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग 1 वर्ष के अनुभव के साथ।
BSM Bhopal पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी को अपने आवेदन की हार्ड कॉपी, पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ पूर्ण विवरण / बायोडेटा, प्रशंसापत्र / अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां साथ ही भेल शिक्षा मंडल अकाउंट ऑफ कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज के पक्ष में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को हाथ से, डाक के माध्यम से, या कूरियर के माध्यम से इस पते पर भेज दें।
The Secretary
BHEL Shiksha Mandal
MGM Dispensary Building,
D-Sector, Piplani, Bhopal (M.P) – Pin-462022
मध्य प्रदेश भेल शिक्षा मंडल भोपाल भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment