बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 | BOB Bank Recruitment 2024

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र BOB/HRM/REC/ADVT/2024/08 के अनुसार BOB ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न विभागों के लिए नियमित आधार पर मानव संसाधन की भर्ती के लिए 1267 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और अभ्यर्थी इस भर्ती की सभी जानकारी देख सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक समझें जिससे की जब भी आप आवेदन करें तो आप किसी भी तरह की परेशानी न आए।
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से करना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है इसके अलावा भुगतान करने का कोई अन्य तरीका नहीं है यदि अभ्यर्थी भुगतान का अन्य तरीका अपनाता है तो उसके द्वारा जमा किए गए शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और एक बार अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कर देता है और बाद में उसके आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि पायी जाती है या उसका आवेदन फॉर्म किसी भी कारण से निरस्त होता है तो उसके द्वारा जमा किए गए आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित करके रखा जाएगा।
आयु सीमा
BOB Bank SO Recruitment में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और यह अधिकतम आयु पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है एवं अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 01 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण हो चुकी हो।
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार होगी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो की बैंक ऑफ बड़ौदा के भर्ती नियम अनुसार होगी।
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक भर्ती 2024 | SBI Probationary Officers PO Recruitment 2024
शैक्षणिक योग्यता
- कृषि विपणन अधिकारी (Agriculture Marketing Officer) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर उपाधि या बिक्री / विपणन / कृषि व्यवसाय / ग्रामीण प्रबंधन / वित्त में डिप्लोमा।
- कृषि विपणन प्रबंधक (Agriculture Marketing Manager) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर उपाधि या बिक्री / विपणन / कृषि व्यवसाय / ग्रामीण प्रबंधन / वित्त में डिप्लोमा।
- बिक्री प्रबंधक (Manager-Sales) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या मार्केटिंग/ सेल्स/ बैंकिंग में एमबीए/ पीजीडीएम।
- प्रबंधक-क्रेडिट विश्लेषक (Manager – Credit Analyst) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या सीए/ सीएफए/ सीएमए या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए/ पीजीडीएम।
- वरिष्ठ प्रबंधक-क्रेडिट विश्लेषक (Senior Manager – Credit Analyst) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या सीए/ सीएफए/ सीएमए या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए/ पीजीडीएम।
- वरिष्ठ प्रबंधक-एमएसएमई संबंध (Senior Manager-MSME Relationship) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वित्त/ विपणन/ बैंकिंग में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए/ पीजीडीएम।
- प्रमुख-एसएमई सेल (Head-SME Cell) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या मार्केटिंग/ बिक्री/ बैंकिंग/ विदेशी मुद्रा/ वित्त में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा।
- अधिकारी-सुरक्षा विश्लेषक (Officer-Security Analyst) : कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में बीई/ बीटेक या एमसीए/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/ एमएससी (आईटी)/साइबर सुरक्षा में एमएससी।
- प्रबंधक-सुरक्षा विश्लेषक (Manager-Security Analyst) : कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में बीई/ बीटेक या एमसीए/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/ एमएससी (आईटी)/साइबर सुरक्षा में एमएससी।
- वरिष्ठ प्रबंधक-सुरक्षा विश्लेषक (Senior Manager-Security Analyst) : कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में बीई/ बीटेक या एमसीए/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/ एमएससी (आईटी)/साइबर सुरक्षा में एमएससी।
- तकनीकी अधिकारी-सिविल इंजीनियर (Technical Officer-Civil Engineer) : सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी प्रबंधक-सिविल इंजीनियर (Technical Manager- Civil Engineer) : सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी वरिष्ठ प्रबंधक-सिविल इंजीनियर (Technical Senior Manager-Civil Engineer) : सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी अधिकारी-विद्युत अभियंता (Technical Officer-Electrical Engineer) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी प्रबंधक-विद्युत अभियंता (Technical Manager-Electrical Engineer) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी वरिष्ठ प्रबंधक-विद्युत इंजीनियर (Technical Senior Manager-Electrical Engineer) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- तकनीकी प्रबंधक-वास्तुकार (Technical Manager-Architect) : वास्तुकला में डिग्री (बी. आर्क या समकक्ष)।
- वरिष्ठ प्रबंधक-सी और आईसी संबंध प्रबंधक (Senior Manager-C&IC Relationship Manager) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- मुख्य प्रबंधक-सी और आईसी संबंध प्रबंधक (Chief Manager-C&IC Relationship Manager) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- वरिष्ठ प्रबंधक-सीआईसी क्रेडिट विश्लेषक (Senior Manager-CIC Credit Analyst) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- मुख्य प्रबंधक-सी और आईसी क्रेडिट विश्लेषक (Chief Manager-C&IC Credit Analyst) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वित्त में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- वरिष्ठ प्रबंधक-व्यावसायिक वित्त (Senior Manager-Business Finance) : वित्त में सीए या दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- मुख्य प्रबंधक-व्यावसायिक वित्त (Chief Manager-Business Finance) : वित्त में सीए या दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- सहायक महाप्रबंधक-व्यावसायिक वित्त (Asst General Manager-Business Finance) : वित्त में सीए या दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम।
- वरिष्ठ डेवलपर फुल स्टैक जावा (Senior Developer Full Stack JAVA) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक./एमसीए।
- डेवलपर फुल स्टैक जावा (Developer Full Stack JAVA) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- वरिष्ठ डेवलपर-मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (Senior Developer-Mobile Application Development) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- डेवलपर-मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (Developer-Mobile Application Development) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- क्लाउड इंजीनियर (Cloud Engineer) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- ईटीएल डेवलपर्स (ETL Developers) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- वरिष्ठ ईटीएल डेवलपर्स (Senior ETL Developers) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- एआई इंजीनियर एआई/ जेनएआई/ एनएलपी/ एमएल (AI Engineer AI / GenAI / NLP / ML) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- वरिष्ठ एआई इंजीनियर एआई/जेनएआई/एनएलपी/एमएल (Senior AI Engineer AI/GenAI/NLP/ML) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- एपीआई डेवलपर (API Developer) : कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- वरिष्ठ एपीआई डेवलपर (Senior API Developer) : कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक.।
- नेटवर्क व्यवस्थापक (Network Administrator) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- सर्वर व्यवस्थापक लिनक्स और यूनिक्स (Server Administrator Linux & Unix) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- वरिष्ठ डेटाबेस प्रशासक ओरेकल (Senior Database Administrator Oracle) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- डेटाबेस प्रशासक (Database Administrator) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- वरिष्ठ संग्रहण प्रशासक और बैकअप (Senior Storage Administrator and Backup) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर और बैकअप (Storage Administrator and Backup) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- पोस्टग्रेज प्रशासक (Postgress Administrator) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- फिनाकल डेवलपर (Finacle Developer) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- वरिष्ठ फिनाकल डेवलपर (Senior Finacle Developer) : कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक.।
- वरिष्ठ प्रबंधक-डेटा वैज्ञानिक (Senior Manager-Data Scientist) : डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी, अनुप्रयुक्त गणित में मास्टर / पीएचडी।
- मुख्य प्रबंधक-डेटा वैज्ञानिक (Chief Manager-Data Scientist) : डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी, अनुप्रयुक्त गणित में मास्टर / पीएचडी।
- डेटा वेयरहाउस ऑपरेशन (Data Warehouse Operation) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई / बी.टेक. कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / एमसीए।
- .नेट डेवलपर (.Net Developer) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार में बी.ई/बी.टेक.।
- आईटी इंजीनियर (IT Engineer) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/एमसीए में बी.ई/बी.टेक.।
- डीक्यू विश्लेषक (DQ Analyst) : डेटा विज्ञान, / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री या (कंप्यूटर विज्ञान / आईटी) या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / बीसीए / एमसीए में बी.ई. / बी.टेक।
- डेटा प्रोफाइलिंग (Data profiling) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई/बी.टेक. कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए।
- प्रबंधक-स्वचालन एवं विनियामक रिटर्न का रखरखाव (Manager-Automation & Maintenance of Regulatory Returns : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार में बी.ई/बी.टेक.।
- वरिष्ठ प्रबंधक-सूचना सुरक्षा अधिकारी (Senior Manager-Information Security Officer) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई/बी.टेक. कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए।
- मुख्य प्रबंधक-सूचना सुरक्षा अधिकारी (Chief Manager-Information Security Officer) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई/बी.टेक. कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए।
- वरिष्ठ प्रबंधक-डेटा गोपनीयता अनुपालन अधिकारी (Senior Manager-Data Privacy Compliance Officer) : किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर।
- मुख्य प्रबंधक-डेटा गोपनीयता अनुपालन अधिकारी (Chief Manager-Data Privacy Compliance Officer) : किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर।
- प्रबंधक-मास्टर डेटा प्रबंधन और मेटाडेटा (Manager-Master Data Management & Metadata) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रणाली/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/एमसीए/एमई/एमटेक में बी.ई/बी.टेक।
- वरिष्ठ प्रबंधक-मास्टर डेटा प्रबंधन और मेटाडेटा (Senior Manager-Master Data Management & Metadata) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रणाली/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए/एम.ई./एम.टेक में बी.ई/बी.टेक.।
- मुख्य प्रबंधक-मास्टर डेटा प्रबंधन और मेटाडेटा (Chief Manager-Master Data Management & Metadata) : कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रणाली/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/एमसीए/एम.ई./एम.टेक में बी.ई./बी.टेक.।
- प्रबंधक-क्लिक सेंस डेवलपर (Manager-Qlik Sense Developer) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई/बी.टेक. कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए।
- वरिष्ठ प्रबंधक-क्लिक सेंस डेवलपर (Senior Manager-Qlik Sense Developer) : बी.एससी (आईटी) / बी.एससी कंप्यूटर साइंस / बीसीए या बी.ई/बी.टेक. कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/एमसीए।
वेतनमान
Bank of Baroda SO Recruitment 2024 के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम ₹48480 और अधिकतम ₹135020 वेतन प्रतिमाह पदों के अनुसार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Central Bank Specialist Officers Recruitment 2024 | सेंट्रल बैंक भर्ती 2024
आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 28 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है आप अंतिम तारीख से पहले-पहले तक बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। क्योकि अंतिम तारीख नजदीक आपने पर आपको सर्वर धीमा या किसी और अन्य परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है।
और आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से अपने आवेदन पत्र BOB को भेजने पर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा उसे निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए आप केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को BOB Bank की आधिकारिक वैबसाइट https://www.bankofbaroda.in/career/current-opportunities पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पूर्व आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और उसके बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी पंजीकरण करने के लिए आप पंजीकरण करें (Register Now) पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें और अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें और उसके बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ और अपना फोटो, सिग्नेचर आदि को अधिसूचना पत्र में बताए गए आकार और फॉर्मेट में अपलोड कर दें जिसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा कर सकते है भुगतान पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म के प्रिंट को तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया न हो जाये क्योकि आप यह आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा।
Leave a Comment