APSC Recruitment 2025 | APSC Combined Competitive Exam 2025

असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) की तरफ से जारी हुए नोटिफ़िकेशन क्रमांक 12/2025 में APSC ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 (Combined Competitive Examination 2025) के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस परीक्षा के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को apsc.nic.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को इस जॉब पोस्ट में नीचे देख सकते है। आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान आदि। आप इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें। जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए।
APSC Vacancy 2025 – आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 01.01.2025 के अनुसार माना जाएगा और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियम अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष की छूट।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 05 वर्ष की छूट।
- बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
- पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट।
आयु |
|
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 38 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.01.2024 |
APSC Competitive Exam 2025 – आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है और किसी माध्यम से जमा करने पर आपका शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा और यह आवेदन शुल्क एक बार जमा करने पर किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य | 297.20 रूपये |
ओबीसी / एमओबीसी | 197.20 रूपये |
एससी / एसटी | 47.20 रूपये |
महिला अभ्यर्थी | 47.20 रूपये |
APSC CCE 2025 – शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहें है उसके लिए न्यूनतम योग्यता जरूर जाँच यदि किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी पायी जाती है या अभ्यर्थी के न्यूनतम योग्यता नहीं पायी जाती है तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान
पद नाम |
वेतन प्रतिमाह |
Assam Civil Service (Jr. Grade) | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Assam Police Service (Jr. Grade) | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Labour Officer | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
District Transport Officer | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Block Development Officer | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Superintendent Assistant Manager (AM)/ Assistant Industries Officer (AIO)/ t of Industries | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Assistant Registrar of Cooperative Societies | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Assam Finance Service (Junior Grade II) | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Assam Urban Administrative Service (EO. Jr. Gr. II) | ₹30,000 – ₹1,10,000 |
Assistant Research Officer, Minorities Development Board | ₹22,000 – ₹97,000 |
Inspector of Taxes | ₹22,000 – ₹97,000 |
Inspector of Labour | ₹22,000 – ₹97,000 |
Inspector of Excise | ₹22,000 – ₹97,000 |
Assistant Employment Officer | ₹22,000 – ₹97,000 |
Sub-Registrar | ₹22,000 – ₹97,000 |
Assam Audit Service (Assistant Audit Officer) | ₹22,000 – ₹97,000 |
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 28 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे से पहले-पहले तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। और उसके बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। और आप याद रखें की इस भर्ती में केवल आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। किसी और माध्यम से आवेदन करने जैसे अपने आवेदन फॉर्म या किसी भी दस्तावेजों को APSC को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 28.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 29.04.2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 29.04.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा से पहले डाउनलोड करें |
परीक्षा की तारीख | वैबसाइट के माध्यम से सूचित की जाएगी |
यह भी पढ़ें : APSC ADO Recruitment 2025 | कृषि विकास अधिकारी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को APSC की आधिकारिक वैबसाइट https://apscrecruitment.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर Combined Competitive Exam 2025 के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस परीक्षा के लिए जारी किया गया आधिकारिक अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
पंजीकरण प्रक्रिया:-
आवेदन करने के लिए उन अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा जिसने पहले APSC Portal पर अपना पंजीकरण नहीं है। जिनने पहले पंजीकरण कर लिए है वे लॉगिन करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है और जिनने पंजीकरण नहीं किया है उन्हे पहले अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया बढ़ी आसान है APSC की वैबसाइट के Apply Section में जाये और नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें जिसके बाद आपको फॉर्म में कुछ जानकारी दर्ज करना होगा जैसे नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें और लॉगिन करें।
दस्तावेज़ अपलोड एवं आवेदन शुल्क भुगतान:-
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे आपकी योग्यता की जानकारी, आप किस पद के लिए आवेदन कर रहें है आदि। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें और इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक संभाल कर रखें।
Leave a Comment