APPSC Combined Competitive Exam 2024 | अरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा भर्ती 2024
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Arunachal Pradesh Public Service Commission) ने दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को नोटिफ़िकेशन जारी किया जिसका सूचना पत्र क्रमांक PSC-R(A)/12/2024 है और इस सूचना पत्र के अनुसार APPSC ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Combined Competitive Examination) के कई रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस प्रतियोगी परीक्षा के इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमे पदों की संख्या 140 है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े ताकि सभी आने वाली समस्या से बचा जा सके।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
अरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (APPSC Combined Competitive Exam) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 15 अक्टूबर 2024 एवं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2024 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है। एवं इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे किसी और तरीके से आवेदन पत्र जमा करने पर अभ्यर्थी के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा एवं अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र अंतिम तारीख से पूर्व ही भर दें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। और इस पात्रता परीक्षा के लिए आयु की गणना 10.11.2024 के अनुसार की जाएगी। एवं अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु मे छूट अरुणाचल प्रदेश भर्ती 2024 के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
अरुणाचल प्रदेश राज्य के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अरुणाचल प्रदेश राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एवं दिव्यांग श्रेणी के सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। इस वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
उम्मीदवार अपने परीक्षा शुल्क का भुगता ऑनलाइन के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से कर सकते है। आवेदन शुल्क केवल अंतिम तारीख तक ही स्वीकार किए जाएंगे एवं बिना आवेदन शुल्क के भुगतान का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एपीपीएससी (APPSC Recruitment) के लिए शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत विश्वविद्यालय के रूप में मानित घोषित किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या सरकार द्वारा समकक्ष घोषित की गई ऐसी योग्यता होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : WCL Apprentices Recruitment 2024 | वेस्टर्न कोलफील्ड्स अप्रेंटिस भर्ती 2024
परीक्षा केंद्र
ईटानगर, नाहरलागुन, बोमडिला, जीरो, दापोरिजो, सेप्पा, पासीघाट, यिंगकियोंग, तेजू, आलो, बसर, खोंसा, चांगलांग, जयरामपुर, रोइंग, दोईमुख, याचुली, तवांग, नामसाई, लिखाबली
आवेदन प्रक्रिया
अरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थी को APPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर भर्ती के भाग मे जाना होगा एवं APPSC Combined Competitive Exam के लिए क्लिक करना होगा। अभ्यर्थी इस परीक्षा मे अपने आवेदन पत्र जमा करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए।
- उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वैबसाइट के भर्ती भाग मे जाएँ।
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने APPSC की वैबसाइट पर अपना OTPR पंजीकरण नहीं किया है वे पहले अपना पंजीकरण पूर्ण करें।
- पंजीकरण होने के बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी जरूर शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें ।
- आवेदन फॉर्म का परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग माध्यमों से पूरा करें।
- अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
अरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का सूचना पत्र देखें।
Leave a Comment