आधार कार्ड हर सरकारी और गैर-सरकारी काम की सबसे जरूरी पहचान बन चुका है। बैंक अकाउंट, सरकारी योजनाएँ, पैन कार्ड, स्कूल एडमिशन, नौकरी, पासपोर्ट हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लाखों लोगों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वह है आधार कार्ड में Date of Birth (DOB) गलत होना और उसे दोबारा सही न कर पाना।

कई लोगों से पहली बार आधार बनवाते समय या अपडेट कराते समय गलती हो जाती है। कुछ मामलों में ऑपरेटर की गलती होती है तो कुछ मामलों में जल्दबाजी या सही दस्तावेज न होने की वजह से DOB गलत दर्ज हो जाती है। बाद में जब बाकी सभी डॉक्यूमेंट जैसे 10वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड या पासपोर्ट में सही DOB होती है तब यह mismatch बहुत बड़ी परेशानी बन जाता है।
आधार में DOB दोबारा क्यों नहीं बदली जा रही है?
UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने DOB correction को लेकर बहुत सख्त नियम बना दिए हैं। इसके पीछे मुख्य कारण फर्जीवाड़ा और पहचान से जुड़े अपराधों को रोकना है।
UIDAI के नियमों के अनुसार:-
- आधार में DOB केवल एक बार full date के रूप में बदली जा सकती है।
- इसके बाद दोबारा DOB change की अनुमति नहीं दी जाती।
- अगर DOB पहले से Verified हो चुकी है तो system दोबारा change allow नहीं करता।
सरकार का मानना है कि DOB बार-बार बदलने से पहचान की विश्वसनीयता खत्म होती है।
इस समस्या से लोगों को क्या दिक्कतें आती हैं?
आधार में DOB गलत होने की वजह से लोगों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- सरकारी नौकरी और फॉर्म reject हो जाते हैं
- पासपोर्ट और पैन कार्ड बनवाने में दिक्कत आती है
- स्कूल या कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता
- बैंक और KYC से जुड़ी सेवाएँ अटक जाती हैं
- सरकारी योजनाओं का लाभ रुक जाता है
यही कारण है कि लोग चाहते हैं कि उनके सभी डॉक्यूमेंट्स में DOB एक जैसी हो।
अगर आधार में DOB दोबारा बदलना संभव नहीं है तो समाधान क्या है?
अब सबसे जरूरी सवाल इसका solution क्या है? नीचे हम आपको वही कानूनी और practical तरीके बता रहे हैं जिससे की आप भी अपनी जन्म तिथि को सही करा सकते है।
यह भी पढ़ें : SSMID eKYC कैसे करें – घर बैठे मोबाइल से Samagra ID e-KYC पूरी जानकारी
UIDAI Regional Office में Appeal करना:-
कुछ rare और genuine मामलों में आप UIDAI Regional Office या UIDAI grievance portal पर written request और affidavit के साथ appeal कर सकते हैं। इसके साथ आपको जन्म प्रमाण पत्र, 10वी की अंकसूची, कोर्ट से बना एफ़िडेविट आदि को लगाना होगा। जिससे की आपकी जन्म तिथि सही हो जाने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन इसकी कोई गैरंटी नहीं है की आपकी जन्म तिथि सही हो ही जाए।
कोर्ट से DOB Correction Order (Legal Way)
यदि UIDAI Regional Office में अपील करने से भी आपकी जन्म तिथि सही नहीं होती है तो आप कोर्ट से Date of Birth Correction का ऑर्डर ले सकते है कोर्ट ऑर्डर मिलने के बाद आपकी जन्म तिथि सही हो सकती है लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है इसमे समय और खर्च को दोनों होते है इसलिए यह आपके लिए आखरी विकल्प है।
