CISF Constable Fire Male भर्ती 2024 | 1130 पदों के लिए भर्तिया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force (CISF) की तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन मे CISF ने आरक्षक अग्नि (Constable/Fire) के पदो के लिए 1130 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है | इस भर्ती मे जो भी पात्रता मानदंड को पूरा करते है | वह उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही उम्मीदवार द्वारा भरे जा सकते है | भर्ती प्रक्रिया मे शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी), लिखित परीक्षा (ओएमआर/सीबीटी), विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (डीएमई) को के माध्यम से चयन प्रक्रिया रहेगी |
आप इस भर्ती से जुड़ी जानकारी आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन करने की तारीख क्या रहेगी, आवेदन के लिए शुल्क क्या होगा सभी जानकारी नीचे देख सकते है |
आवेदन करने की तारीख
CISF Constable Fire Male भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 31 अगस्त 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2024 है | और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2024 और एड्मिट कार्ड और परीक्षा की तारीख CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी |
उम्मीदवार की आयु
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 23 वर्ष और आयु 30.09.2024 के आनुसार और आयु मे छूट अ.जा. / अ.ज.जा (एससी / एसटी) वर्ष के लिए 5 वर्ष और अ.पि.व. (ओबीसी) वर्ष के लिए आयु मे छूट 3 वर्ष की रहेगी | उम्मीदवार की आयु केवल मैट्रिक / माध्यमिक स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार ही की जाएगी और नाम और जन्म तिथि मे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा | उम्मीदवार इन पदो पर आवेदन के पहले जांच के लिए उनकी आयु इस भर्ती के लिए है या नहीं |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इन पदो पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य (Gen) और अन्य पिछडा वर्ग (OBC) उम्मीदवार के लिए 100 रुपए और अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवार के लिए नोटिफ़िकेशन के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है | आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है या फिर ई चालान के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है | उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 30.09.2024 लेकिन ऐसे उम्मीदवार जो की ई चालान के माध्यम से नगद भुगतान करना चाहते हो वो इसका भुगतान 02.10.2024 तक कर सकते है | लेकिन शर्त यह है की उम्मीदवार द्वारा चालान 30.09.2024 से 23:00 बजे से पहले जेनरेट कर दिया गया हो |
यह भी देखे : Madhya Pradesh MPPKVVCL 1 Year Apprentice भर्ती 2024
Constable / Fire पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वी कक्षा पास (12th Pass) होना चाहिए अथवा उसके समकक्ष होना चाहिए |
वेतनमान
CISF Constable Fire Male के लिए वेतनमान पे-लेवल 3 (21,700 – 69,100/- रुपए प्रति महीने )
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- पहले उम्मीदवार को पंजीकरण करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है |
- परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
पंजीकरण
- पंजीकरण करने के लिए CISF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए|
- आपको वैबसाइट पर दो बटन दिखाये देंगे लॉगिन बटन और नया पंजीकरण बटन यदि आपने पंजीकरण नहीं किया है तो नया पंजीकरण बटन पर क्लिक करे अन्यथा लॉगिन पर क्लिक करे |
- नया पंजीकरण मे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जानकारी पूरी भरने के बाद सबमिट बटन को दबाये ओर आपको एक लॉगिन आईडी ओर पासवर्ड मिलेगा जिसका उपयोग कर आप लॉगिन कर पाएंगे |
ऑनलाइन आवेदन
- फोटो: जेपीईजी प्रारूप (20-50 केबी), हाल ही में खींचा गया रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, सूचना की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए, दोनों कान दिखाई दें, बिना टोपी और चश्मे के। फोटो पर तारीख साफ दिखाई देनी चाहिए। फोटो का आकार: 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई)।
- हस्ताक्षर: जेपीईजी प्रारूप (10-20 केबी), पढ़ने योग्य, आकार: 4.0 सेमी (चौड़ाई) x 2.0 सेमी (ऊंचाई)।
- CISF भर्ती वेबसाइट पर जाएं और CT-Fire 2024 टैब पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या पासवर्ड, और कैप्चा डालकर फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म की पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानी से भरे |
- जो भी आवश्यक दस्तावेज़ है उन्हे उपलोड करे और भुगतान के लिए आगे बढ़े |
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर भुगतान करे |
- ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकाल ले |
CISF Constable Fire Male भर्ती की आधिकारिक सूचना पत्र
Leave a Comment