RWF Apprentices Recruitment 2025 | Notification Out

Rail Wheel Factory (RWF) की तरफ से जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन मे रेल व्हील फैक्ट्री बैंगलोर ने अप्प्रेन्टिसेस (Apprentices) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए RWF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर दिनांक 01.04.2025 से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे इस पोस्ट मे देख सकते है आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता और आयु आदि। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती के लिए जारी किया गया अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।

RWF Apprentices Recruitment 2025 | Notification Out
RWF Apprentices Recruitment 2025

RWF Apprentices Vacancy 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी

विभाग का नाम रेल व्हील फैक्ट्री
पद का नाम अप्प्रेन्टिसेस
कुल पदों की संख्या 192
वेतनमान रू 12,261/-
आधिकारिक वैबसाइट https://rwf.indianrailways.gov.in/

RWF Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आते है उनको 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और वे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडबल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से 100/- रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर/डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करके करना होगा। शुल्क जमा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।

वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग ₹100/-
एसटी / एससी / पीडबल्यूडी ₹0/-
महिला उम्मीदवार ₹0/-

नोटिफ़िकेशन मे दी गयी जानकारी के अनुसार यह आवेदन शुल्क उम्मीदवार को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।

RWF Apprentice के लिए आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन कर रहें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु दिनांक 01.03.2025 के अनुसार मानी जाएगी और उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु मे छुट दी जाएगी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 01.03.2025

RWF Apprentices के लिए शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही, जिस ट्रेड में यह प्रशासन प्रशिक्षण दे रहा है, उसमें राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (एनटीसी) भी होना चाहिए।

फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (मोटर वाहन), टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के निर्दिष्ट ट्रेडों में प्रशिक्षण एक वर्ष की अवधि के लिए होगा। जबकि सीओई ग्रुप (सीएनसी प्रोग्रामिंग-कम-ऑपरेटर) के लिए प्रशिक्षण की अवधि छह महीने की है।

RWF Apprentice भर्ती के लिए आवेदन तारीख

उम्मीदवार इस भर्ती मे अपने आवेदन फॉर्म दिनांक 01 अप्रैल 2025 से पहले तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र (अनुलग्नक-ए) को सभी प्रकार से विधिवत भरा हुआ या तो प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग, रेल व्हील फैक्ट्री, येलहंका, बैंगलोर-560064 के कार्यालय में रखे सीलबंद ड्रॉप बॉक्स में सभी कार्य दिवसों पर डाला जा सकता है, अर्थात सोमवार से शुक्रवार को 09:00 बजे से 16:50 बजे के बीच और शनिवार को 09:00 बजे से 12:20 बजे के बीच या केवल पंजीकृत डाक द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेजा जा सकता है, जिसके कवर पर “रेल व्हील फैक्ट्री में वर्ष 2024-25 के लिए प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए, साथ ही संलग्नक संलग्न होने चाहिए। आवेदन पत्र इस कार्यालय में अंतिम तिथि अर्थात 01.04.2025 को 17:00 बजे से पहले इस पते पर जमा किए जाने चाहिए।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

The Assistant Personnel Officer-II,
Personnel Department,
Rail Wheel Factory,
Yelahanka,
Bangalore -560064

यह भी पढ़ें : BTSC Bihar Lab Technician Recruitment 2025 | प्रयोगशाला प्रावैधिक पदों के लिए 2969 भर्तिया

RWF Bangalore Apprentice भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा/मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जिसमें न्यूनतम 50% कुल अंक होंगे। 10वीं कक्षा/मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष में प्राप्त अंकों के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से उम्मीदवारों द्वारा उक्त अंक पत्र में दर्शाए गए सभी विषयों में प्राप्त अंकों को गिना जाएगा न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें। अनुलग्नक-ए और अन्य सभी अनुलग्नक-बी, सी, डी और ई के अनुसार आवेदन प्रारूप रेल व्हील फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट https://rwf.indianrailways.gov.in/ से डाउनलोड करें और आवेदन फॉर्म मे पूछि गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें और सभी जानकारी भरने के बात अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक दिये गए पदों पर भेज दें।

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आवेदन करें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट देखें लिंक

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • RWF Apprentice भर्ती मे कितने पद है।

    इस भर्ती मे कुल रिक्त पदों की संख्या 192 है।

  • RWF Apprentice भर्ती की आवेदन तारीख क्या है।

    आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 01.03.2025 और अंतिम तारीख 01.04.2025 है।

  • RWF Apprentice भर्ती मे आवेदन करने के लिए कितनी उम्र चाहिए।

    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

  • RWF Apprentice 2025 मे आवेदन के लिए Qualification क्या चाहिए।

    मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा पास।

  • RWF Apprentice की सैलरी कितनी है।

    प्रशिक्षण की अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 12,261 रुपये प्रति माह का वजीफा दिया जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top