Madhya Pradesh MPPKVVCL 1 Year Apprentice भर्ती 2024

Madhya Pradesh East Zone Electricity Distribution Company Limited (MPPKVVCL) मध्य प्रदेश पूर्व वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवार के लिए जिन्होंने B.E./ B.Tech (Electrical / Civil), B.Com / BBA/B.S.W एवं Diploma (Electrical / Civil) शासकीय मान्यता प्राप्त कॉलेज से 2020 से 2024 के मध्य पास की हो वो उम्मीदवार MPPKVVCL 1 Year Apprentice अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | और स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस 1 वर्षीय हेतु कुल पदों की संख्या 175 है |
MPPKVVCL 1 वर्षीय अप्रेंटिस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
उम्मीदवार स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस 1 वर्षीय पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 20 अगस्त 2024 ओर इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितम्बर 2024 है ओर आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितम्बर 2024 MPPKVVCL नोटिफ़िकेशन के अनुसार यह भर्तिया केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी के लिए है ओर कार्यालय मे आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 21.09.2024 शाम 5:30 तक की है | यदि आप इन पदो के लिए आवेदन कर रहे है तो इससे पहले आवेदन करे |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
MPEZ (MPPKVVCL) 1 वर्षीय पदो पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मेदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है | MPEZ आधिकारिक सूचना के अनुसार ओर अधिक जानकारी के लिए आप MPEZ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर नोटिफ़िकेशन पढ़ सकते है |
आवेदन के लिए आयु
इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक उम्मीदवार की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ओर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए | आयु की संगणना 01 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी | ओर सामान्य वर्ग की अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी ओर अनु. जाति / अ.ज.जा. / अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमी लेयर) ओर दिव्यांग उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा मे 05 वर्ष की छूट रहेगी |
शैक्षणिक योग्यता
- स्नातक इलेक्ट्रिकल (Graduate Electrical) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल विषय में बी.ई./बी.टेक. (B.E./B.Tech in Electrical)
- ग्रेजुएट सिविल (Graduate Civil) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल विषय में बी.ई./बी.टेक. (B.E./B.Tech in Civil)
- ग्रेजुएट कॉमर्स और अकाउंटेंसी (Graduate Commerce and Accountancy) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम. (B.com)
- ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा (Graduate Human Resources Branch) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीबीए बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BBA Bachelor of Social Work)
- तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल (Technical (Diploma) Electrical) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा (Diploma in Electrical)
- तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल (Technical (Diploma) Civil) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल में डिप्लोमा (Diploma in Civil)
वेतनमान
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वेतनमान इस अनुसार होगा |
- स्नातक अप्रेंटिस (Graduate Apprentice) : मासिक वेतनमान : 9000/- रुपए
- तकनीकी अप्रेंटिस (Technical Apprentice) : मासिक वेतनमान : 8000/- रुपए
MPPKVVCL पदो पर आवेदन के लिए जरूरी दरस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
- 10वीं / एस.एस.सी / मैट्रिकुलेशन मार्कशीट।
- 12वीं मार्कशीट।
- डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट / मार्कशीट।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- आय प्रमाण पत्र ।
- शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ।
- निवास प्रमाण पत्र।
- फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड)।
- NATS नामांकन संख्या।
आवेदन कैसे करे ?
इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Apprenticeship पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीयन कर अपना अप्रेंटिस प्रोफ़ाइल बनाना होगा | बिना अप्रेंटिस प्रोफ़ाइल के उम्मीदवार इन पदो के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे |
- पंजीकरण के लिए NATS पोर्टल पर जाएं और अपना अप्रेंटिस प्रोफाइल पूरा करें। एक मान्य अप्रेंटिस पंजीकरण संख्या आवश्यक है।
- पंजीकरण और प्रोफाइल पूरा करने के निर्देश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
- कंपनी की वेबसाइट www.mpez.co.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ एसपीबी-2 केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, नयागांव जबलपुर (म.प्र)- 482008 के कार्यालय में जमा करें।
- आवेदन 21/09/2024 को शाम 5:30 बजे तक डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से जमा किए जा सकते हैं।
Leave a Comment