Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 | बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा जारी किये गये अधिसूचना पत्र के अनुसार अपरेंटिस (Apprentice) के 4000 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती मे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म BOB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 है आप इस अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें। जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आसानी से आवेदन कर सकें।
BOB Apprentice Vacancy 2025 के बारे मे
- विभाग का नाम : Bank of Baroda
- पद का नाम : अपरेंटिस (Apprentice)
- कुल रिक्त पदों की संख्या : 4000
- आवेदन की अंतिम तारीख : 11 मार्च 2025
- वेतनमान : 12,000 – 15,000
- आधिकारिक वैबसाइट : लिंक
आवेदन के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। और आयु की गणना दिनांक 01.02.2025 के अनुसार की जाएगी। और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 600 रूपये शुल्क जमा करना होगा और पीडबल्यूडी अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आप अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें।
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता।

वेतनमान
प्रशिक्षु 01 वर्ष की अवधि के दौरान नीचे उल्लिखित वजीफे के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षु किसी अन्य भत्ते / लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। और वेतन हानि यदि कोई हो को समायोजित करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रत्येक माह वजीफा का भुगतान किया जाएगा।
- मेट्रो / शहरी शाखा के लिए वेतनमान : रू15,000 प्रतिमाह
- ग्रामीण / अर्ध-शहरी शाखा के लिए : रू12,000 प्रतिमाह
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 19 फरवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 है आप इस दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही आपको अपने दस्तावेजों को विभाग को भेजेने की जरूरत है बल्कि अपने दस्तावेजों को आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : Union Bank Apprentice Recruitment 2025 | यूनियन बैंक अपरेंटिस
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन BOB की आधिकारिक वैबसाइट https://www.bankofbaroda.in/career पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए दिये गए आधिकारिक अधिसूचना पत्र को पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझे जिससे की आपको आवेदन करने मे कोई परेशानी ना आए।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपने पंजीकरण फॉर्म मे पूछि जाने वाली सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख, लिंग, योग्यता संबंधी सभी जानकारी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें। और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। जिसमे बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी के सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे दी गयी सभी जानकारी को आपको भरना होगा और उसके बाद आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को और फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment