Indian Air Force Agniveervayu Sports Intake 02/2025 | भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती
भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु खेल प्रवेश 02/2025 (Agniveervayu Sports Intake 02/2025) के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती ट्रायल में शामिल होने के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म दिनांक 22 फरवरी 2025 से पहले तक IAF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इन पदों से संबन्धित सभी जानकारी को आप (Sarkari Result MP) पर देख सकते है। जिससे आपको आवेदन फॉर्म भरने मे मदद मिले। आप आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
IAF Agniveer Vacancy 2025 के बारे मे
IAF Recruitment 2025 | |
विभाग का नाम | Indian Air Force (IAF) |
भर्ती का नाम | Agniveer vayu Sports Intake |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 13 फरवरी 2025 |
अंतिम तारीख | 22 मार्च 2025 |
आधिकारिक वैबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
IAF Sportsmen पदों के लिए आवेदन शुल्क
अग्निवीर वायु खेल पदों के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों को 100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है। शुल्क का भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें यह प्रिंट आपको आगे वाली प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा। और बिना शुल्क के भुगतान किए आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं माना जाएगा और न ही किसी और माध्यम से शुल्क को स्वीकार किया जाएगा।
अग्निवीरवायु खेल प्रवेश 02/2025 के लिए आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि कोई उम्मीदवार चयन ट्रायल के सभी चरणों को पास कर लेता है तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
विज्ञान विषय के लिए
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए।
- सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ सूचना टेक्नोलॉजी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा।
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी और गणित जैसे गैर-व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
विज्ञान विषयों के अलावा अन्य के लिए
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/ विषय में इंटरमीडिएट/ 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक।
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
अग्निवीरवायु खेल प्रवेश 02/2025 के लिए खेल के नाम
Athletics | Handball | Cricket | Hockey |
Boxing | Lawn Tennis | Basketball | Squash |
Cycle Polo | Swimming / Diving | Cycling | Kabaddi |
Football | Shooting | Gymnastics | Volleyball |
Water Polo | Weightlifting | Wrestling | Wushu |
आवश्यक दस्तावेज़
- अभ्यर्थी के हाल ही में लिए गए पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ (सिखों को छोड़कर) की दस प्रतियां इस भर्ती का अधिसूचना के जारी होने की तिथि से एक महीने से अधिक पहले नहीं लिए गए फोटोग्राफ मे उम्मीदवार को अपनी छाती के सामने एक काली स्लेट पकड़े हुए लेना है जिस पर अभ्यर्थी का नाम और फोटो खींचने की तारीख बड़े अक्षरों में स्पष्ट रूप से सफेद चाक से लिखी हो।
- मैट्रिकुलेशन पासिंग सर्टिफिकेट की मूल और चार स्व-सत्यापित प्रतियां नाम, जन्म तिथि और पिता के नाम के सत्यापन के लिए।
- मैट्रिकुलेशन मार्कशीट की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी।
- इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी।
- खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं चार फोटोकॉपी।
- चरित्र प्रमाण पत्र।
वेतन भत्ते और संबद्ध लाभ
इस योजना के अंतर्गत नामांकित अग्निवीरवायु (खेल) को एक निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ 30,000/- रुपये प्रति माह का अग्निवीर पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा, जोखिम और कठिनाई भत्ते (जैसा कि भारतीय वायुसेना में लागू है) ड्रेस और यात्रा भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मौजूदा नियमों के अनुसार राशन, कपड़े, आवास और अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) जैसे भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। अग्निवीरवायु (खेल) को एक बार सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा जिसमें उनके मासिक योगदान के साथ-साथ उनकी नियुक्ति अवधि पूरी होने पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला समान योगदान शामिल होगा।
यह भी पढ़ें : Indian Navy SSC Officers Jan 2026 | भारतीय नौसेना भर्ती 2025
IAF Agniveer Vayu Sports Intake की चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी के पास ऊपर बताए गए दस्तावेज तथा अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, डिस्चार्ज प्रमाण पत्र यदि उम्मीदवार सेना / नौसेना / सरकारी संगठन से डिस्चार्ज हुआ हो तो बॉडी टैटू प्रमाण पत्र, सहमति पत्र और यदि अभ्यर्थी 18 वर्ष से कम आयु का हो तो माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित तथा पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ होने चाहिए तथा प्रथम दृष्टया पात्रता सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक फिटनेस टेस्ट शुरू होने से पहले चयन ट्रायल स्थल पर उनकी जांच / सत्यापन किया जाएगा। शारीरिक फिटनेस टेस्ट तथा तत्पश्चात खेल विशिष्ट चयन ट्रायल उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में विस्तृत सत्यापन बाद में किया जाएगा। निर्धारित शैक्षणिक मानदंडों को पूरा न करने वालों की उम्मीदवारी शारीरिक फिटनेस टेस्ट खेल विशिष्ट चयन ट्रायल उत्तीर्ण करने पर विस्तृत सत्यापन के दौरान चयन के किसी भी चरण के दौरान तथा नामांकन के बाद भी शारीरिक फिटनेस टेस्ट आयोजित करने से पहले मूल प्रमाण पत्रों तथा मार्कशीट के प्रारंभिक सत्यापन के दौरान खारिज कर दी जाएगी।
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
परीक्षण | समय | टिप्पणी |
10 पुश अप्स | 1 मिनट | दौड़ पूरी होने पर 10 मिनट के ब्रेक के बाद टेस्ट लिया जाएगा |
10 सिट अप्स | 1 मिनट | पुश अप्स पूरा होने पर 02 मिनट के ब्रेक के बाद टेस्ट लिया जाएगा |
20 स्क्वाट्स | 1 मिनट | सिट अप्स पूरा होने पर 02 मिनट के ब्रेक के बाद टेस्ट आयोजित किया जाएगा। |
अनिवार्य चिकित्सा मानक
- ऊंचाई: न्यूनतम ऊंचाई 152 से.मी.
- वजन : भारतीय वायुसेना के लिए लागू ऊंचाई और आयु के अनुपात में वजन होना चाहिए।
- छाती : न्यूनतम छाती की परिधि 77 सेमी और छाती का विस्तार कम से कम 05 सेमी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Indian Coast Guard CGEPT 02/2025 Batch | ICG Vacancy 2025 | भारतीय तटरक्षक भर्ती
ऑनलाइन आवेदन तारीख
Indian Air Force Agniveervayu Sports Intake भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 13 फरवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2025 है। इस अंतिम तारीख से पहले तक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म IAF की वैबसाइट पर जाकर जमा कर सकते है। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी और तरीके से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। और यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Indian Air Force की वैबसाइट पर जाकर भर सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और उसके बाद अपना पंजीकरण और पंजीकरण फॉर्म मे पूछि जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे आप लॉगिन करें लॉगिन करने के बाद आपने सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा और आपको आवेदन फॉर्म मे सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी पूरी हो जाने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
दस्तावेज़ अपलोड हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि सभी जानकारी सही हो तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment