10वी पास सरकारी जॉब 2025 इंडियन ऑइल भर्ती | IOCL Apprentice Recruitment 2025
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र क्रमांक IOCL/ MKTG/ WR/ APPR/ 2024-25 के अनुसार IOCL ने 10वी पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस (Apprentice) के 278 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती में सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र को पढ़ना न भूलें और उसमे दिये गए सभी निर्देशों का पालन करें।
IOCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन तारीख
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 17 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 फरवरी 2025 शाम 05 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा आवेदन करने के लिए आप इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और अंतिम तारीख से पहले-पहले ही आवेदन कर दें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गयी है एवं आयु की गणना दिनांक 31.01.2025 के अनुसार की जाएगी अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु में छूट एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार 10 से 15 वर्ष तक की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Indian Oil Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा पास होना चाहिए और साथ ही संबन्धित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
एनएपीएस / एनएटीएस (NAPS / NATS) पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी और अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया जाएगा और इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। पोर्टल पर संबंधित पद के लिए आवेदन करने वाले तथा अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची पद के लिए आवश्यक निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें : NSPCL Technical Assistant Recruitment 2025 | प्रतिमाह 60000 वेतनमान, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म NAPS की वैबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ और NATS की वैबसाइट https://nats.education.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपने पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज कर अपना पंजीकरण पूरा करें।
पंजीकरण हो जाने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन करें और आवेदन की सभी जानकारी को भरें और उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें सभी दस्तावेज़ सफलता पूर्वक अपलोड हो जाने के बाद आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें और सभी जानकारी पूरी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment