MP MPRDC DGM (Technical) AGM (Technical) Recruitment 2025 | एम.पी. सरकारी जॉब 2025
म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड (M.P. Road Development Corporation Ltd.) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र 13304/ MPRDC/ 377/ HR/ 2025 और इस पत्र को आधिकारिक वैबसाइट पर जारी करने की दिनांक 13 जनवरी 2025 के अनुसार MPRDC ने ऑनलाइन के माध्यम से DGM (Technical) AGM (Technical) and EA to MD के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी हमारी वैबसाइट (Sarkari Result MP) पर देख सकते है।
जैसे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आवेदन तारीख क्या होगी, आवेदन शुल्क, अभ्यर्थी की आयु आदि जानकारी देख सकते है आप इस भर्ती में आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो और किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
MPRDC Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की सीमा दिनांक 31.12.2024 के अनुसार होनी चाहिए और इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने अभ्यर्थी केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- DGM (Tech.) : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 63 वर्ष।
- AGM (Tech.) : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 60 वर्ष।
- EA to MD : पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष।
MPRDC DGM, AGM Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे अभ्यर्थी MP Online के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और इस बात का ध्यान रखें की एक बार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।
एम.पी. भर्ती 2025 के लिए आवेदन तारीख
DGM, AGM पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 15 जनवरी 2025 है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2025 है अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है यदि आप इस भर्ती की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती में आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और याद रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म को MPRDC को भेजेने पर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी भर्ती 2025 | MPPSC Recruitment 2025
शैक्षणिक योग्यता
- डीजीएम तकनीकी (DGM Technical) : एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. न्यूनतम 18 वर्ष का अनुभव, विशेष रूप से सड़क परियोजनाओं के क्षेत्र में।
- एजीएम तकनीकी (AGM Technical) : एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. या वर्तमान में सरकारी/अर्धसरकारी/पीएसयू/लिमिटेड कंपनी में सहायक अभियंता या उप अभियंता के समकक्ष पद पर कार्यरत।
- ईए से एमडी (EA To MD) : किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक और कंप्यूटर डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में 10 वर्ष का कार्य अनुभव।
वेतनमान
- डीजीएम तकनीकी : पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह : ₹79,900/- वेतनमान
- एजीएम तकनीकी : पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह : ₹67,300/- वेतनमान
- ईए से एमडी : पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह : ₹40,000/- वेतनमान
आवेदन कैसे करें
म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन MPRDC की आधिकारिक वैबसाइट https://mprdc.gov.in/ या MP Online की आधिकारिक वैबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और फिर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें पंजीकरण हो जाने के बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज़ और फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें उसके बाद अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क बताए गए माध्यम से जमा करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
एमपी एमपीआरडीसी डीजीएम (तकनीकी) एजीएम (तकनीकी) भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment