आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 | RRB Group D Recruitment 2025 (CEN No. 08/2024)
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) की तरफ से जारी विस्तृत केन्द्रीकृत रोजगार अधिसूचना पत्र क्रमांक CEN No.08/2024 के अनुसार RRB ने आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group-D) के 32438 रिक्त पदों के लिए बम्पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, पात्रता और आयु आदि जानकारी (सरकारी रिज़ल्ट एमपी) पर देख सकते है और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने और आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 23 जनवरी 2025 और ऑनलाइन आवेदन करने और पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 समय रात्री 11:59 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2025 तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान कर पाएंगे और यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म किसी भी प्रकार त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी उस त्रुटि को दिनांक 06.03.2025 तक सुधार सकते है।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती के अधिसूचना पत्र में दिये गए पात्रता मानदंड को पढ़ लें और यह देख देख लें की आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता है क्योकि अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी पायी जाने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
RRB Group D के लिए आवेदन शुल्क
CEN No. 08/2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 250 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। और यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क जमा करने का इसके अलावा कोई अन्य तरीका नहीं है और न ही किसी और माध्यम से शुल्क को स्वीकार किया जाएगा।
अभ्यर्थी द्वारा जमा किए गए इस आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा यदि अभ्यर्थी CBT परीक्षा में सम्मलित होता है तो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा जमा किए गए आवेदन शुल्क में से उन्हे 400 रूपये वापस कर दिये जाएंगे और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को 250 रूपये यनी पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
RRB Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम 36 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। और ग्रुप डी पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
ग्रुप-डी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की कक्षा उत्तीर्ण की हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT आईटीआई (ITI) का प्रमाण पत्र संबन्धित विषय में होना चाहिए।
वे अभ्यर्थी जो निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक / तकनीकी योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे और लेवल-1 के पद के लिए कोर्स पूरा करने वाले एक्ट अप्रेंटिस/आईटीआई के बदले में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी कोर्स पूरा करने वाले एक्ट अप्रेंटिसशिप (सीसीएए) के बदले में ग्रेजुएट एक्ट अप्रेंटिस स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : MPESB Primary Teacher Recruitment 2025 | मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025
RRB Group-D भर्ती प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे :-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
- दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)
- चिकित्सा परीक्षण (एमई)
सीबीटी, पीईटी, डीवी, एमई या किसी अन्य अतिरिक्त गतिविधियों की तारीख की जानकारी पात्र उम्मीदवारों को आरआरबी / आरआरसी वेबसाइटों, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से नियत समय पर दी जाएगी। सभी पात्र उम्मीदवारों को आरआरबी / आरआरसी की वेबसाइट से उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले ई-कॉल लेटर के अनुसार निर्दिष्ट तिथि समय और स्थान पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होगा। ई-कॉल लेटर डाउनलोड की जानकारी उम्मीदवारों की वेबसाइट और पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी।
वेतनमान
- आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए जिन भी अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हे वेतनमान के रूप में 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के लेवल 1 के अनुसार ₹18000/- वेतन दिया जाएगा।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन कैसे करें
Railway Recruitment Boards Group D Recruitment 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी https://rrbbhopal.gov.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए नया पंजीकरण करें (New Registration) पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक बिना गलती के बारें और सभी जानकारी भरने के बाद अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जैसे ही अभ्यर्थी अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करेंगे आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करें उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ और फोटो, सिग्नेचर आदि को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड कर दें और अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक उसे संभाल कर रखें।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी भर्ती 2025 | MPPSC Recruitment 2025
Leave a Comment