Rajasthan High Court Stenographer Grade III Recruitment 2025 (hcraj.nic.in) | राजस्थान उच्च न्यायालय आशुलिपिक ग्रेड III भर्ती 2025
राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) की तरफ से जारी होने वाले विज्ञापन के अनुसार राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान के जिला न्यायालयों में आशुलिपिक ग्रेड III (Stenographer Grade III) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी भी देख सकते है आप इन पदों पर आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन तारीख
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 23 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 रविवार शाम 05 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती का आवेदन शुल्क का जमा करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2025 है आप इन पदों के लिए अंतिम तारीख से पहले तक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है उसके बाद आवेदन लिंक को विभाग द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाएगा इसलिए यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
Rajasthan HC Stenographer भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक दिनांक 01.01.2025 तक होनी चाहिए और सरकार के नियम अनुसार इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
- महिला अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
hcraj Recruitment 2025 के लिए परीक्षा शुल्क
hcraj Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर रहें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 750 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। और राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 450 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है अधिसूचना पत्र के अनुसार बिना परीक्षा के शुल्क जमा किए आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। और न ही आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों को वापस नहीं जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।
वेतनमान
आशुलिपिक ग्रेड III भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दो वर्ष की अवधि तक रूपये रू 23,700 प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Probationer Trainee) के रूप में रहेगें। और परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर अभ्यर्थियों को वेतन पे-लेवल 10 के अनुसार पे स्केल रू 33800 – रू 106700 वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Supreme Court Recruitment 2025 : Law Clerk cum Research Associates इस तारीख से पहले कर दें आवेदन सैलरी 80000 प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कला, विज्ञान या वाणिज्य में वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी उच्चतर परीक्षा के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- राजस्थानी बोलियों की देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में DOEACC द्वारा संचालित O या उच्चतर स्तर का प्रमाणपत्र।
- राष्ट्रीय/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद योजना के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) / डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाण पत्र।
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा।
राजस्थान उच्च न्यायालय आशुलिपिक ग्रेड III के लिए आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://hcraj.nic.in/hcraj/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और किसी माध्यम से आवेदन पत्र को विभाग को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। और आप आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेजों की अपलोड करें।
- उसके बाद अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान जमा करें।
- आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से जाँचे।
- अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
राजस्थान उच्च न्यायालय आशुलिपिक ग्रेड III भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment