MPESB Primary Teacher Recruitment 2025 | एमपी ईएसबी शिक्षक भर्ती 2025
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल (MP Employees Selection Board, Bhopal) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन प्राथमिक शिक्षक खेल, संगीत गायन वादन एवं नृत्य तथा मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक विषय प्राथमिक शिक्षक खेल एवं संगीत गायन वादन एवं नृत्य चयन परीक्षा 2025 (Primary Teacher) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को देख सकते है इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी जानकारी और दिशा निर्देशों को ध्यान से समझे जिससे की अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर सकें।
एमपी ईएसबी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन तारीख
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती (MPESB Teacher Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 28 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2025 है और यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी उस त्रुटि को दिनांक 28-01-2025 से दिनांक 16-02-2025 तक संसोधित कर सकते है। और इस चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा की दिनांक 20 मार्च 2025 से प्रारम्भ है।
MPESB Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी इस ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से जमा कर सकते है।
अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और यदि अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन (MP ONLINE) पोर्टल के माध्यम से करता है तो उसको आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 60 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि यदि अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन के किओस्क के माध्यम से जमा करते है तो उन्हे आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 20 रूपये शुल्क का और भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी को किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित करके रखा जाएगा और न ही ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से शुल्क को स्वीकार किया जाएगा।
MPESB Primary Teacher के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की MP ESB ने न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी है और अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी है और इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 के अनुसार रखी है और इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
MP ESB PST शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के न्यूनतम योग्यता विषय के अनुसार भिन्न-भिन्न है जिसे आप नीचे देख सकते है और आप जिस भी पदों के लिए पात्र है उन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता और सभी तरह की पात्रता जरूर जांच लें क्योकि ऐसा न होने पर आपका आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा और आप इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
- माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबन्धित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्ष का बी.एड।
- माध्यमिक शिक्षक खेल पदों के लिए योग्यता : शारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक बी.पी.एड. / बी.पी.ई. अथवा समकक्ष योग्यता।
- माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज / एम.म्यूज / विद / कोविद / रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
- प्राथमिक शिक्षक खेल पदों के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बी.पी.एड. / बी.पी.ई. या इसके समकक्ष।
- प्राथमिक शिक्षक संगीत – गायन वादन पदों के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन / वादन में डिप्लोमा अथवा बी.म्यूज / एम.म्यूज / विद / कोविद / रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
- प्राथमिक शिक्षक नृत्य पदों के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.म्यूज नृत्य / एम. म्यूज नृत्य ।
ईएसबी शिक्षक भर्ती के लिए वेतनमान
पदों के नाम | पदों की संख्या | वेतनमान |
माध्यमिक शिक्षक | 7929 | ₹32800 |
माध्यमिक शिक्षक खेल | 338 | ₹32800 |
माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन | 392 | ₹32800 |
प्राथमिक शिक्षक खेल | 1377 | ₹25300 |
प्राथमिक शिक्षक संगीत – गायन वादन | 452 | ₹25300 |
प्राथमिक शिक्षक नृत्य | 270 | ₹25300 |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
एमपी ईएसबी शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी MP ESB की आधिकारिक वैबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करें उससे पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने प्रोफ़ाइल पंजीकरण नंबर और जन्म तारीख से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें।
- यदि आपने आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गयी है तो उसे संसोधित करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment