IPPB Scale III, V, VI & VII Recruitment 2025| पोस्ट ऑफिस भर्ती 2025
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (India Post Payments Bank Limited IPPB) के अधिसूचना पत्र IPPB/ CO/ HR/ RECT./ 2024-25 /05 के अनुसार आईपीपीबी ने Scale III, V, VI & VII के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं योग्यता संबंधी सभी जानकारी को देख सकते है आप इस भर्ती में आवेदन पत्र जमा करें उससे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क
पोस्ट ऑफिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रूपये जमा करना होगा और सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 750 रूपये जमा करने होंगे जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा और एक बाद आवेदन शुल्क जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवार को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित करके रखा जाएगा।
आय सीमा
IPPB Recruitment 2025 : में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष पदों के अनुसार रखी गयी है और उम्मीदवार की आयु दिनांक 01 जनवरी 2025 तक पूर्ण हो चुकी हो और भर्ती के नियम अनुसार इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट उम्मीदवारों को दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
- DGM Finance/ General Manager – Finance/CFO :- आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)
- AGM (Program/ Vendor Management) :- बी.ई./बी.टेक/एमसीए/आई.टी./प्रबंधन में स्नातकोत्तर
- Senior Manager (Products & solutions) :- कोई भी विषय में स्नातक, एमबीए (02 वर्ष) या समकक्ष
- Senior Manager (Information System Auditor) :- इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी या बी.टेक / बी.ई- इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान
- Chief Compliance Officer :– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
- Chief Operating Officer :– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2025 : इस तारीख से पहले कर दें आवेदन, देखें सभी जानकारी पात्रता, आयु, आदि
वेतनमान
- स्केल II पदों के लिए वेतनमान :- ₹64820 – ₹93960/-
- स्केल III पदों के लिए वेतनमान :- ₹85920 – ₹105280/-
- स्केल IV पदों के लिए वेतनमान :- ₹102300 – ₹120940/-
- स्केल V पदों के लिए वेतनमान :- ₹120940 – ₹135020/-
- स्केल VI पदों के लिए वेतनमान :- ₹140500 – ₹156500/-
- स्केल VII पदों के लिए वेतनमान :- ₹156500 – ₹173860/-
आवेदन तारीख
Post Office Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 10 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2025 समय 11:59 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो आप इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि अंतिम तारीख नजदीक आने पर हो सकता है आपको सर्वर धीमा होने जैसी समस्या का सामना करना पढ़ें।
आवेदन कैसे करें
India Post GDS Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार IPPB की आधिकारिक वैबसाइट https://www.ippbonline.com/web/ippb/current-openings पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और आप आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
आवेदन करने के लिए आप आवेदन करें बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क बताए गए माध्यमों से जमा करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की ऑनलाइन अपलोड करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा चेक करें और सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें और इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक संभाल कर रखें।
Leave a Comment