MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 | एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2025
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र नंबर 57/2024 और इस अधिसूचना पत्र को जारी करने की दिनांक 31 दिसम्बर 2024 के अनुसार MPPSC Madhya Pradesh ने ऑनलाइन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के कुल 226 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता आदि देख सकते है अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी और इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
MPPSC Food Safety Officer (FSO) पदों के लिए आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश के मूल निवासी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि सामान्य एवं मध्य प्रदेश से बाहर राज्य के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है और अभ्यर्थी यदि एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते है और उनके आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है या किसी भी कारण से उनका आवेदन फॉर्म निरस्त होता है तो उनके द्वारा जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित करके रखा जाएगा।
वेतनमान
MPPSC FSO भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹36200-₹114800 वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान या चिकित्सा में स्नातक या स्नातकोत्तर या डिप्लोमा की डिग्री या केंद्र सरकार के पूर्व अनुमोदन से खाद्य प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
यह भी पढ़ें : SBI SCO Deputy Manager (Archivist) Recruitment 2025 | एसबीआई उप प्रबंधक (पुरालेखपाल) भर्ती
ऑनलाइन आवेदन तारीख
एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 28 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2025 समय दोपहर 12 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है यदि कोई अभ्यर्थी किसी और माध्यम से आवेदन को विभाग को भेजता है तो उसके आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा और यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इक्षुक है तो अभ्यर्थी इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन MPPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण पूरा होने पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक पढ़कर भरें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment