RRB Railway Ministerial & Isolated Recruitment 2024 | आरआरबी रेलवे भर्ती 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) की तरफ से जारी संक्षिप्त अधिसूचना CEN No.07/2024 के अनुसार RRB ने मंत्रिस्तरीय एवं पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों की भर्ती (Ministerial & Isolated) के 1036 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता हमारी वैबसाइट Sarkari Result MP पर देख सकते है अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी जो की सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है उनको 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग की श्रेणी में आते है उनको 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या यू.पी.आई. के माध्यम से जमा कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा करने का केवल ऑनलाइन ही तरीका है किसी और माध्यम से आवेदन शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान नहीं कर देते है तब तक उनके आवेदन फॉर्म को पूर्ण नहीं माना जाएगा। इसलिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं यह आयु पदों के लिए भिन्न-भिन्न है और अभ्यर्थियों की आयु 01.01.2025 तक पूर्ण हो चुकी हो एवं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
पदों के नाम एवं पदों की संख्या
पदों के नाम | वेतन लेवल | वेतनमान | पदों की संख्या |
विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक | 08 | ₹47600/- | 187 |
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण) | 07 | ₹47600/- | 03 |
विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक | 07 | ₹47600/- | 338 |
मुख्य विधि सहायक | 07 | ₹47600/- | 54 |
सरकारी वकील | 07 | ₹47600/- | 20 |
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) | 07 | ₹47600/- | 18 |
वैज्ञानिक सहायक / प्रशिक्षण | 06 | ₹35400/- | 02 |
जूनियर अनुवादक / हिंदी | 06 | ₹35400/- | 130 |
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक | 06 | ₹35400/- | 03 |
स्टाफ और कल्याण निरीक्षक | 06 | ₹35400/- | 59 |
लाइब्रेरियन | 06 | ₹35400/- | 10 |
संगीत शिक्षिका (महिला) | 06 | ₹35400/- | 03 |
विभिन्न विषयों के प्राथमिक रेलवे शिक्षक | 06 | ₹35400/- | 188 |
सहायक अध्यापक (महिला) जूनियर स्कूल | 06 | ₹35400/- | 02 |
प्रयोगशाला सहायक / स्कूल | 04 | ₹25500/- | 07 |
लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी) | 02 | ₹19900/- | 12 |
यह भी देखें : एमपीपीएससी शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 07 जनवरी 2025 और आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 06 फरवरी 2025 तक अभ्यर्थी RRB Ministerial & Isolated पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदक करने के लिए अभ्यर्थी अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि हो सकता है अंतिम तारीख नजदीक आने पर आपको हैवि ट्रेफिक या सर्वर धीमा होने जैसी समस्या का सामना करना पढ़ें और अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम या अपने दस्तावेजों को विभाग को भेजने पर आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले एवं इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए RRC South Eastern Railway की आधिकारिक वैबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और फिर अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तारीख आदि को पंजीकरण फॉर्म में दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जैसे ही आपने अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करेंगे आपके मोबाइल एवं ईमेल पर आपको अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें उसके बाद आप अपने सभी योग्यता एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों और फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा देखें और यदि उसमे कोई त्रुटि है तो उसे सुधारे और सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
आरआरबी रेलवे मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment