Madhya Pradesh MPPSC Surgical Specialist Recruitment 2024 | मध्य प्रदेश एमपीपीएससी शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC) की तरफ से मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी क्योकि एम.पी.पी.एस.सी. ने शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ (Surgical Specialist) भर्ती पर आवेदन करने के लिए एक बार फिर मौका दिया है इस भर्ती के लिए पहले भी दिनांक 20.09.2024 तक आवेदन किए जा चुके है लेकिन विभाग ने एक बार फिर दिनांक 13 दिसम्बर 2024 के जारी की शुद्धिपत्र के अनुसार MPPSC ने इस भर्ती की तारीख को आगे बढ़ा दिया है अब इस भर्ती के लिए एक बार फिर सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाली अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है आप इस भर्ती की नई तारीख से लेकर आवेदन कैसे करें तक की पूरी जानकारी Sarkari Result MP पर देख सकते है इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का पुराना एवं नया अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क
MPPSC Surgical Specialist पदों पर आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/ आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)/ अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) एवं सभी श्रेणी के दिव्यांग (PwD) अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अन्य सभी श्रेणी एवं मध्य प्रदेश से बाहर राज्य के अभ्यर्थियों को 2000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
सभी अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई या एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से जमा कर सकते है और अभ्यर्थी ध्यान रखें की बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा और यह आवेदन शुल्क जमा करने के बाद किसी भी स्थिति मे वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा ने लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है और आयु सीमा 01.01.2025 के अनुसार होनी चाहिए साथ ही अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस प्रकार होगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को सातवें वेतन के अनुसार प्रतिमाह ₹15600-₹39100 और ग्रेड पे 6600 रूपये वेतनमान दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा सीपीएस डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता।
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि।
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में सुपर स्पेशियलिटी डिग्री / डिप्लोमा।
आवेदन तारीख
एमपीपीएससी शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 13 दिसम्बर 2024 से अंतिम तारीख 26 जनवरी 2025 शाम 06 बजे तक जमा कर सकते है। अभ्यर्थी ध्यान रखें की अपने आवेदन फॉर्म किसी और माध्यम से विभाग को न भेजें क्योकि इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है यदि कोई अभ्यर्थी ऐसा न करता है और किसी माध्यम से अपने आवेदन पत्र विभाग को भेजता है तो उसके आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी http://www.mponline.gov.in/ या mppsc.mp.gov.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले-पहले तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपने कुछ जरूर दस्तावेजों और फोटो, सिग्नेचर आदि को स्कैन करके रख लें आपको आवेदन फॉर्म भरते समय इन जरूरत होगी।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी MPPSC के आवेदन करें (Apply) पर क्लिक करें।
आपने सामने पंजीकरण का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी को भरें।
पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को भरें।
अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
अपने सभी योग्यता संबंधी और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
एमपीपीएससी शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें
एमपीपीएससी शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती की तारीख बढ़ने का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment