मध्य प्रदेश एम.पी.पी.एस.सी. शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती 2024 | MPPSC Pediatrician Recruitment 2024 Extended
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी हुए अधिसूचना पत्र क्रमांक 05/2024 के अनुसार MPPSC ने शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) के रिक्त पदों के लिए दिनांक 12 सितम्बर 2024 और अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2024 तक आवेदन करने के लिए भर्तिया निकाली थी जिसमे कई पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन किए थे।
लेकिन एम.पी.पी.एस.सी. ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया है जिसमे जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएँ थे वो भी आवेदन कर सकते है और साथ ही वह अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते है जो इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हो अभ्यर्थी इस भर्ती की नई आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता एवं आयु नीचे देख सकते है साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को देख सकते है और अपने आवेदन फॉर्म भर सकते है एम.पी.पी.एस.सी. शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 159 है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और बाकी सभी श्रेणी एवं मध्य प्रदेश राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को 40 रुपए पोर्टल शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा जमा किया गया यह आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उसे सुरक्षित रखा जाएगा अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कीओस्क, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान करने बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना न भूलें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं आयु की संगणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी और साथ ही अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट नियम अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
एमपीपीएससी भर्ती 2024 (MPPSC Recruitment 2024) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा सीपीएस डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में सुपर स्पेशियलिटी डिग्री / डिप्लोमा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
एमपीपीएससी शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती (MPPSC Pediatrician Recruitment) भर्ती के में ऑनलाइन आवेदन करने की नई प्रारम्भ तारीख 14 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2025 शाम 6 बजे तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी इस भर्ती की अंतिम तारीख ही है।
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन कर दें और आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें और देख लें की क्या आप इस भर्ती की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है क्योकि ऐसा न होने पर आपकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान
इन पदों के लिए जिस भी अभ्यर्थी का चयन होगा उसे वेतनमान के रूप में सातवें वेतन के अनुसार प्रतिमाह ₹15600-₹39100+6600 ग्रेड पे वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी देखें : एमपीपीएससी स्त्री रोग विशेषज्ञ भर्ती 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म MPPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकते है। वैबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी सबसे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी वैबसाइट के आवेदन करें (Apply Online) भाग में जाएँ और इस भर्ती में आवेदन करने से पहले अपना पंजीकरण करें जिसके लिए अभ्यर्थी अपना नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को भरें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें उसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
एम.पी.पी.एस.सी. शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती का अधिसूचना पत्र देखें
एम.पी.पी.एस.सी. शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती की तारीख बढ़ने का अधिसूचना पत्र देखें
Leave a Comment