BPSSC Bihar Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 | बी.पी.एस.एस.सी. बिहार आशु सहायक अवर निरीक्षक भर्ती 2024
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र क्रमांक 01/2024 के अनुसार BPSSC ने आशु सहायक अवर निरीक्षक (Steno Assistant Sub-Inspector) के 305 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है और इस भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है एवं अभ्यर्थी इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं योग्यता आदि नीचे देख सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और दी गयी सभी जानकारी को समझे जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु की गणना दिनांक 01.8.2024 के अनुसार की जाएगी और अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते समय उसी जन्म तारीख को दर्ज करें जो आपकी 10वी की अंकसूची में अंकित हो।
BPSSC Recruitment 2024 के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार 25 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस तरह होगी बिहार के सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/ संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए अधिकतम 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तक की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
BPSSC ASI Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो की सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹700 का भुगतान करना होगा एवं और अनुसचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹400 एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्युटर डिप्लोमा होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है एवं अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता न पायी जाने या आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी देने पर अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन फॉर्म को विभाग को भेजने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन तारीख
बी.पी.एस.एस.सी. बिहार आशु सहायक अवर निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 17 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है एवं आवेदन करने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही है अन्य तरीके से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। और अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन कर दें।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹29,200-₹92,300 रूपये वेतन दिया जाएगा।
यह भी देखें : UPSC Combined Defence Services Examination 2025 : यूपीएससी सीडीएस भर्ती जल्दी करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी यदि लिखित परीक्षा में किसी दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान होते है तो जिस अभ्यर्थी की आयु अधिक होगी उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी और यदि अभ्यर्थियों के अंक और जन्म तारीख भी समान है तो उस दशा में अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म BPSSC की आधिकारिक वैबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भर सकते है। वैबसाइट पर जाने के बाद आप इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी BPSSC Bihar की वैबसाइट पर जाये।
आवेदन करने से पूर्व आपका अपना पंजीकरण करना होगा।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आदि को दर्ज करें।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
बी.पी.एस.एस.सी. बिहार आशु सहायक अवर निरीक्षक भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र देखें
Leave a Comment