Indian Navy SSC Executive Recruitment 2024 | भारतीय नौसेना में 10+2 से भर्तिया
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 10+2 कक्षा में पढ़ रहें छात्रों को एक बड़ी खुसखबरी दी है क्योकि NAVY ने एसएससी कार्यकारी सूचना प्रौद्योगिकी (SSC Executive Information Technology) के 15 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इन पदों की सभी जानकारी आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता आदि जानकारी नीचे देख सकते है और अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
भारतीय नौसेना भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 29 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2025 है अंतिम तारीख तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन पत्र को विभाग को भेजने पर आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं उस आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
Indian Navy SSC Recruitment 2024 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 के बाद का न हो। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपनी न्यूनतम और अधिकतम आयु जरूर जांच लें। एवं आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपनी जन्म तारीख 10वी कक्षा की अंकसूची के अनुसार ही दर्ज करें।
SSC Executive (Information Technology) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की योग्यता
अभ्यर्थी के पास कक्षा 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए तथा निम्नांकित शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक योग्यता जिसमें न्यूनतम 60% समग्र अर्हक अंक हों
- सी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)।
- बीसीए/बीएससी (कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ एमसीए।
यह भी पढ़ें : UPSC NDA or Naval Academy Examination 2025 : 10+2 सरकारी नौकरी यूपीएससी एनडीए भर्ती
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Indian Navy की आधिकारिक वैबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते है आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अधिसूचना पत्र को पढ़ें और फिर अपना पंजीकरण करने पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपना नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि का उपयोग कर अपना पंजीकरण कर सकते है पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ एवं फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
भारतीय नौसेना एसएससी कार्यकारी भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment