MPPKVVCL Recruitment 2024 : Madhya Pradesh MP MPPKVVCL भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर (Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited, Indore) की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जिसका क्रमांक प्र.नि./प.क्षे./सं.स-I/मा.सं./2024/17825 और इस नोटिफ़िकेशन को विभाग द्वारा इसको जारी करने की दिनांक 09 दिसम्बर 2024 और इसके अनुसार MPPKVVCL म.प्र. की विभिन्न विद्युत कंपनियों में नियमित पदों पर सीधी भर्तियों के लिए 2573 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक समझे।
MPPKVVCL पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 24 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2025 समय 11:59 बजे तक अभ्यर्थी Madhya Pradesh MPPKVVCL पदों के लिए आवेदन कर सकते है। और यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी उस त्रुटि को दिनांक 20.01.2025 से 25.01.2025 तक सुधार सकते है।
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश विद्युत विभाग भर्ती के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा और म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह आवेदन जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा एवं शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम जैसे इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट या यूपीआई के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है किसी और माध्यम से शुल्क का भुगतान करने पर शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान पूरा हो जाए तो आप उसका प्रिंट जरूर निकाल लें।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए एवं अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी और अभ्यर्थी की आयु गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। और इस भर्ती के लिए सभी आरक्षण केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी/ स्थानीय निवासी अभ्यर्थी को ही दिये जाएंगे।
यह भी देखें : MP CPCT Training Program Morena 2024 : इस तारीख से पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक श्रेणी-III- प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक 12वी अथवा समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर डिप्लोमा।
लाईन परिचारक वितरण-प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास विद्युतकार/ लाइनमेन/ वायरमेन ट्रेड में 2/3 वर्षीय आई.टी.आई.
सुरक्षा उप निरीक्षक प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
कनिष्ठ अभियंता संयंत्र मैकेनिकल-प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 50%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
कनिष्ठ अभियंता संयंत्र-इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में नियमित (Regular) बी.ई. / बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री उत्तीर्ण।
कनिष्ठ अभियंता सहायक प्रबंधक सिविल प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में नियमित (Regular) बी.ई. / बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री उत्तीर्ण।
कनिष्ठ अभियंता सहायक प्रबंधक (वितरण / पारेषण / संयंत्र) इलैक्ट्रिकल प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलैक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में नियमित (Regular) बी.ई. / बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री उत्तीर्ण।
सहायक विधि अधिकारी / विधि सहायक प्रशिक्षु : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी में 60% (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 50%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
सहायक प्रबंधक (मा.सं.) प्रशिक्षु : राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण।
सहायक प्रबंधक (सू. प्रो.) प्रशिक्षु : राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रौद्योगिकी/ कम्प्युटर विज्ञान इंजीनियरिंग में नियमित बी.ई. / बी.टेक उत्तीर्ण।
संयंत्र सहायक मैकेनिकल-प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना के साथ मशीनिस्ट / फिटर / वेल्डर / एच.पी. वेल्डर / मैकेनिक पम्प / मैकेनिक वाहन / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक ट्रेड में नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र।
संयंत्र सहायक इलैक्ट्रिकल प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना के साथ इलेक्ट्रीशियन / वायर मेन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड में नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र।
औषधि संयोजक (फार्मासिस्ट) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 शिक्षा पद्धति 12वी (विज्ञान संकाय) परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भेषजज्ञ (फार्मेसी) में नियम (Regular) डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण।
भण्डार सहायक प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक 12वी अथवा समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर डिप्लोमा।
कनिष्ठ शीघ्रलेखक : मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक 12वी अथवा समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर डिप्लोमा।
ए.एन.एम. : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 शिक्षा पद्धति 12वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रो से निर्धारित अवधि का प्रशिक्षण।
ड्रेसर : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 शिक्षा पद्धति 12वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त चिकित्सालय / संस्थान से ड्रेसर का 3 महीने का प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र।
स्टाफ नर्स : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति से 12वी (भौतिकी शस्त्र, रसायन शस्त्र, जीव विज्ञान विषयों से) परीक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
लैब तकनीशियन (प्रयोगशाला तकनीशियन) : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति से 12वी (जीव विज्ञान संकाय) परीक्षा उत्तीर्ण। एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लैब तकनीशियन में नियमित (Regular) डिग्री / डिप्लोमा।
रेडियोग्राफर : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति से 12वी (जीव विज्ञान संकाय) परीक्षा उत्तीर्ण। एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से रेडियोग्राफर में नियमित (Regular) डिग्री / डिप्लोमा।
ई.सी.जी. तकनीशियन : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति से 12वी (जीव विज्ञान संकाय) परीक्षा उत्तीर्ण। एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ई.सी.जी. तकनीशियन में नियमित (Regular) डिग्री / डिप्लोमा।
अग्निशामक : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ अग्निशामक मे 6 माह का प्रमाण पत्र।
प्रकाशन आधिकारिक प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास कम्युनिकेशन/ जन संपर्क/ पत्रकारिता में नियमित (Regular) डिग्री / डिप्लोमा।
सुरक्षा सैनिक : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण।
प्रोग्रामर प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई. कम्प्युटर साइंस / आई.टी. / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / बी.टेक. कम्प्युटर साइंस उत्तीर्ण।
कल्याण सहायक प्रशिक्षु : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.डबल्यू. सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण।
सिविल परिचारक प्रशिक्षु : NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान / संस्था / प्राइवेट / आई.टी.आई. संस्थान से 01 वर्ष का आई.टी.आई. प्रमाण पत्र।
यह भी देखें : MPSFRI Recruitment 2024 : प्रतिमाह 31000 वेतन इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
वेतनमान
पद का नाम | वेतनमान |
कार्यालय सहायक श्रेणी-III- प्रशिक्षु : | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
लाईन परिचारक वितरण-प्रशिक्षु | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
सुरक्षा उप निरीक्षक प्रशिक्षु | ₹22100-₹70000/- प्रतिमाह वेतनमान |
कनिष्ठ अभियंता संयंत्र मैकेनिकल-प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
कनिष्ठ अभियंता संयंत्र-इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
कनिष्ठ अभियंता सहायक प्रबंधक सिविल प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
कनिष्ठ अभियंता सहायक प्रबंधक (वितरण / पारेषण / संयंत्र) इलैक्ट्रिकल प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
सहायक विधि अधिकारी / विधि सहायक प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
सहायक प्रबंधक (मा.सं.) प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
सहायक प्रबंधक (सू. प्रो.) प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
संयंत्र सहायक मैकेनिकल-प्रशिक्षु | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
संयंत्र सहायक इलैक्ट्रिकल प्रशिक्षु | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
औषधि संयोजक (फार्मासिस्ट) | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
भण्डार सहायक प्रशिक्षु | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
कनिष्ठ शीघ्रलेखक | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
ए.एन.एम. | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
ड्रेसर | ₹18000-₹56900/- प्रतिमाह वेतनमान |
स्टाफ नर्स | ₹22100-₹70000/- प्रतिमाह वेतनमान |
लैब तकनीशियन (प्रयोगशाला तकनीशियन) | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
रेडियोग्राफर | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
ई.सी.जी. तकनीशियन | ₹25300-₹80500/- प्रतिमाह वेतनमान |
अग्निशामक | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
प्रकाशन आधिकारिक प्रशिक्षु | ₹42700-₹135100/- प्रतिमाह वेतनमान |
सुरक्षा सैनिक | ₹18000-₹56900/- प्रतिमाह वेतनमान |
प्रोग्रामर प्रशिक्षु | ₹42700-₹135100/- प्रतिमाह वेतनमान |
कल्याण सहायक प्रशिक्षु | ₹32800-₹103600/- प्रतिमाह वेतनमान |
सिविल परिचारक प्रशिक्षु | ₹19500-₹62000/- प्रतिमाह वेतनमान |
MPPKVVCL भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- म.प्र. मूल निवासी / स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
- जाति के प्रमाण हेतु जाति प्रमाण पत्र।
- आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
- दिव्यांगता का प्रमाण पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र।
- अभ्यर्थी का कलर फोटो और अभ्यर्थी के सिग्नेचर।
- आयु सीमा में छूट के संबंध में आवश्यक दस्तावेज़।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म इस भर्ती की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2025 से पहले-पहले तक MP Online ya IForms MP Online की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Iforms MPOnline पर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी पंजीकरण करें बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग और योग्यता संबंधी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरें के बाद अभ्यर्थी अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर पासवर्ड का उपयोग करें और लॉगिन करें।
पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरें और उसके बाद अपने योग्यता संबंधी और अन्य जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें जिसके बाद आपको आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करना होगा जिसके लिए आप बताए गए माध्यम का उपयोग कर सकते है और शुल्क भुगतान पूरा हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
Leave a Comment