JKPSC Lecturer Recruitment 2024 : जम्मू और कश्मीर व्याख्याता भर्ती जल्दी करें आवेदन
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने नोटिफ़िकेशन नंबर PSC (DR-P) of 2024 जारी किया है और इस नोटिफ़िकेशन में JKPSC ने व्याख्याता यानि (Lecturer) के रिक्त पदों के लिए कुल 575 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए और आप सफलतापूर्वक फॉर्म भर सकें। एवं अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन को विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 जनवरी 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि हो सकता है अंतिम तारीख नजदीक आने पर आपको सर्वर धीमा या किसी और अन्य परेशानी का सामना करना पढ़ें और आवेदन करने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन ही है किसी और माध्यम से आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को अपने दस्तावेजों को विभाग को भेजने की जरूर नहीं है जबकि उन दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
आयु सीमा
जेकेपीएससी भर्ती 2024 (JKPSC Recruitment 2024) में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार 40 से 43 वर्ष होनी चाहिए एवं अभ्यर्थियों को आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 तक पूर्ण हो चुकी हो। एवं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं पीएचसी (PHC) श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है इन वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म के आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है और जब आपके आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाए तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। और बिना आवेदन शुल्क के भुगतान किए आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और आप इस भर्ती की परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे इसलिए अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जरूर करें और केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही करें।
यह भी देखें : RCF Apprentice Recruitment 2024 : 10+2 से कर सकते है आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
- जम्मू और कश्मीर व्याख्याता भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
विषय (JKPSC Lecturer Subjects)
अरबी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, डोगरी, अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेजी, भूगोल, भूविज्ञान, इतिहास, कश्मीरी, गणित, फारसी, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, पंजाबी, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, उर्दू, प्राणि विज्ञान
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अभ्यर्थी जब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरेंगे तो अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- जन्म तारीख के प्रमाण के लिए 10वी कक्षा की अंकसूची।
- निवास के प्रमाण हेतु मूलनिवासी प्रमाण पत्र।
- योग्यता के प्रमाण के लिए स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
- एम.फिल डिग्री प्रमाण पत्र समेकित मार्कशीट के साथ।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
JKPSC Lecturer सीधी भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वैबसाइट https://jkpsc.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप जॉब (Job) के भाग में जाये और इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और जिसके बाद इन पदों पर आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी नया पंजीकरण (New Registration) पर क्लिक करें आपने सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा फॉर्म में पूछि गयी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, श्रेणी, लिंग, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपने मोबाइल और ईमेल पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और अपने योग्यता एवं अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यम से करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Leave a Comment