Supreme Court Senior Personal Assistant and Personal Assistant Recruitment | सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2024
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India SCI) की तरफ से जारी दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को अधिसूचना पत्र जिसका क्रमांक F.6/2024-SC (RC) है और अधिसूचना पत्र के अनुसार SCI ने वरिष्ठ निजी सहायक और निजी सहायक (Senior Personal Assistant and Personal Assistant) के 43 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें। इन पदों की कुल संख्या विभाग की जरूरत के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
आवेदन तारीख
एससीआई भर्ती 2024 (SCI Recruitment 2024) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 दिसम्बर 2024 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करे और उससे पहले तक ही आवेदन कर दें। अंतिम तारीख के बाद इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
- कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) : पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30-45 वर्ष होना चाहिए।
- वरिष्ठ निजी सहायक : पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
- निजी सहायक : पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे केवल ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। किसी और माध्यम आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UPSSSC Stenographer Recruitment 2024 | यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
- कोर्ट मास्टर (Court Master) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून (Law) की डिग्री।
- 120 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड अंग्रेजी में दक्षता।
- कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट।
- वरिष्ठ निजी सहायक (Senior Personal Assistant) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
- 110 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड अंग्रेजी में दक्षता।
- कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट।
- निजी सहायक (Personal Assistant) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
- 100 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड अंग्रेजी में दक्षता।
- कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट।
वेतनमान
सुप्रीम कोर्ट भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹47,600 – ₹67,700 रूपये वेतन दिया जाएगा एवं यह वेतनमान पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है जिसे अभ्यर्थी अधिसूचना पत्र में देख सकते है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी SCI की आधिकारिक वैबसाइट https://www.sci.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी वैबसाइट पर जाने के बाद भर्ती के भाग (Recruitment Section) में जाए और इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और पंजीकरण (Registration) बटन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण पूरा करें पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे पद का नाम, अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें और ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करें और पंजीकरण पूरा करें। जिसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे अभ्यर्थी लॉगिन कर सकते है।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सभी जानकारी को दुबारा चेक कर लें और सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ निजी सहायक और निजी सहायक का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment