मध्यप्रदेश राज्य बीज भर्ती | MPSSCA Assistant Grade 3 Steno Typist, Computer Operator Recruitment 2024
मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था (Madhya Pradesh State Seed Certification Institute) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र के अनुसार MPSSCA ने सीधी भर्ती के के लिए सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं प्रयोगशाला सहायक के कुल 12 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और अधिसूचना पत्र की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
MPSSCA Recruitment 2024 के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 दिसम्बर 2024 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आधिकारिक वैबसाइट से आवेदन किया जा सकता है यदि अभ्यर्थी किसी और माध्यम से इन आवेदनों को जमा करते है तो उनके आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा। और आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आयु सीमा
सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और बाकी सभी शेष पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। तथा किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अभ्यर्थी ध्यान रखें की अभ्यर्थियों को हर एक पदों के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा और यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : ITBP Head Constable Motor Mechanic, Inspector Hindi Translator, Assistant Surgeon Recruitment 2024
शैक्षणिक योग्यता
- सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-3) : हायर सेकेंडरी 10+2 उत्तीर्ण की हो तथा उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एप्लिकेशन में पत्रोपाधि / प्रमाण पत्र हो साथ ही कम्प्युटर पर हिन्दी में 20 शब्द प्रति मिनट तथा अग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनिट की गति से शासन द्वारा अधिकृत संस्था से टायपिंग की की दक्षता सीपीसीटी प्रमाण पत्र।
- स्टेनोटाइपिस्ट, कम्प्युटर ऑपरेटर (Steno Typist, Computer Operator) : हायर सेकेंडरी 10+2 उत्तीर्ण की हो तथा उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एप्लिकेशन में पत्रोपाधि / प्रमाण पत्र हो साथ ही कम्प्युटर पर हिन्दी में 20 शब्द प्रति मिनट तथा अग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनिट की गति से शासन द्वारा अधिकृत संस्था से टायपिंग की की दक्षता सीपीसीटी प्रमाण पत्र।
- प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) : विज्ञान विषय लेकर वनस्पति समूह से हायर सेकेंडरी 10+2 उत्तीर्ण।
वेतनमान
एमपीएसएससीए भर्ती 2024 में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹19500-₹62000 लेवल-4 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन (MP Online) की आधिकारिक वैबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिससे की अभ्यर्थी को आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करें।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी को भरें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।
एमपीएसएससी सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment