RSSB Junior Engineer Recruitment 2024 | आरएसएसबी कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur) विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसका विज्ञापन क्रमांक 12/2024 के अनुसार RSMSSB ने कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती (Junior Engineer) के 1111 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती में इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों की सभी जानकारी देख सकते और यदि कोई अभ्यर्थी कनिष्ठ अभियंता के अलग-अलग संवर्ग के लिए आवेदन करना चाहते है तो अभ्यर्थी को प्रत्येक पद संवर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। और आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अधिसूचना में दी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़कर समझे और फिर आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
RSSB Junior Engineer भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 28 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसम्बर 2024 समय 11:59 बजे तक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते है अंतिम तारीख के बाद आवेदन लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा इसलिए उम्मीदवार आवेदन अंतिम तारीख से पहले ही कर दें और अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन पत्र को भेजने पर आवेदन फॉर्म को विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
आरएसएसबी कनिष्ठ अभियंता भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार होगी सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी यदि वो राजस्थान राज्य के मूल निवासी है तो। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तक की ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी यदि वो राजस्थान राज्य के मूल निवासी है तो।
आवेदन शुल्क / एकबारीय पंजीयन शुल्क
RSMSSB Junior Engineer पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और राजस्थान राज्य के नॉन क्रेमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है आवेदन शुल्क भुगतान पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी पंजीयन फॉर्म का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें और संभाल कर रखें।
यह भी पढ़ें : Naval Dockyard Visakhapatnam Apprentices Batch 2025-26 | नौसेना डॉकयार्ड भर्ती
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता
- कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिग्री) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिप्लोमा) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता विद्युत (डिग्री) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता विद्युत (डिप्लोमा) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता विद्युत / यंत्रिकी (डिग्री) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से विद्युत / यंत्रिकी अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता विद्युत / यंत्रिकी (डिप्लोमा) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से विद्युत / यंत्रिकी अभियांत्रिकी में डिप्लोमा के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता यंत्रिकी (डिग्री) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से यंत्रिकी अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता यंत्रिकी (डिप्लोमा) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से यंत्रिकी अभियांत्रिकी में डिप्लोमा के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- कनिष्ठ अभियंता सिविल / कृषि (डिग्री) पदों के लिए : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से सिविल / कृषि में डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Indian Coast Guard Assistant Commandant GD Recruitment 2024 | भारतीय तटरक्षक भर्ती
एक बार पंजीकरण (OTR)
RSMSSB Rajasthan भर्ती में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण पूरा करना होगा जिसके बाद ही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है पंजीकरण (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in/signin की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Registration करें पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर अपना पंजीकरण पूरा करें और पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर और ईमेल आदि पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी SSO Rajasthan की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अभ्यर्थी अपनी सभी योग्यता और निजी जानकारी को भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से पूरा करें।
- सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आरएसएसबी राजस्थान कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती का अधिसूचना पत्र देखें।
Leave a Comment