Jharkhand High Court District Judges Recruitment 2024 | झारखंड उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती
झारखंड उच्च न्यायालय (High Court of Jharkhand) की तरफ से जारी विज्ञापन क्रमांक 01/2024/Apptt. में झारखंड उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश (District Judges) के कुल 15 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदनों को आमंत्रित किए है इन पदों के लिए अधिसूचना में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें और सभी निर्देशों को समझें।
आवेदन तारीख
अभ्यर्थी झारखंड उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती में दिनांक 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 समय रात्री 11:59 तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है और अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले न्यूनतम योग्यता जरूर देख लें।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट नियम अनुसार दी जाएगी। और इन पदों के लिए आयु गणना 31.01.2023 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
Jharkhand HC Recruitment में आवेदन करने वाले सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग वाले अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से जमा कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
कानून (LAW) में स्नातक की डिग्री के साथ अभ्यर्थी को न्यूनतम 7 वर्ष का वकालत का अनुभव भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : KGMU Group B & Group C Recruitment 2024 | केजीएमयू उत्तर प्रदेश भर्ती
वेतनमान
इस भर्ती में चयन होने वाले अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹144840 – ₹194660 लेवल जे-5 के अनुसार दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वैबसाइट www.jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, आयु, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र में बताए गए अनुसार अपलोड कर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पूरा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें।
झारखंड उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment