North Western Railway Jaipur Apprentices Recruitment | आरआरसी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर भर्ती 2024
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर (North Western Railway Jaipur) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र क्रमांक 05/2024 (NWR/AA) और अधिसूचना पत्र जारी करने की दिनांक 06.11.2024 के अनुसार आरआरसी / एनडबल्यूआर (RRC / NWR) ने अप्रेंटिस (Apprentices) के 1791 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख (RRC NWR Application Date)
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 10 नवम्बर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10.12.2024 है अभ्यर्थी इन पदों के लिए अंतिम तारीख समय रात्री 11:59 तक अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क पत्र को जमा कर सकते है। आरआरसी रेलवे के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते है यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन करने का कोई और तरीका अपनाता है तो अभ्यर्थी के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आरआरसी / एनडबल्यूआर (RRC / NWR) भर्ती में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी सभी इन वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है एवं बाकी सभी अभ्यर्थियों को 100 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और यह आवेदन शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए जमा किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क्क जमा होने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन का प्रिंट निकाल लें और आवेदन शुल्क का भुगतान चेक करने के लिए भुगतान सत्यापित करें बटन पर क्लिक करके देख सकते है।
यह भी पढ़ें : RRC / NFR Apprentices Recruitment 2024 | उत्तर पूर्व रेलवे भर्ती 5647 रिक्त पद
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 24 वर्ष और आयु की सीमा 10.12.2024 के अनुसार होना चाहिए एवं अभ्यर्थी को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार है अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 03 वर्ष ऊपरी आयु में छूट एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10+2 की परीक्षा पास की हो या उसके समकक्ष होना चाहिए और एससीवीटी द्वारा जारी आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
किसी भी विषय के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह देख लें की वे इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन जमा करने की तारीख तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/सरकारी विश्वविद्यालय/संस्थान से अपेक्षित शैक्षिक/तकनीकी योग्यता होनी चाहिए। अंतिम परीक्षा के परिणामों की प्रतीक्षा करने वालों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
चयन प्रक्रिया
आरआरसी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। और यदि दो अभ्यर्थियों के अंक एक समान होंगे तो जिस अभ्यर्थी की आयु अधिक होगी उसको पहले प्राथमिकता दी जाएगी और यदि दोनों अभ्यर्थी की आयु में एक समान होती है तो जिस अभ्यर्थी ने मैट्रिकुलेशन परीक्षा पहले उत्तीर्ण की होगी उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। अंतिम मेरिट सूची डिवीजन/यूनिट वार, ट्रेड वार और समुदाय वार तैयार की जाएगी, जो उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबर होगी इस मेरिट सूची को North Western Railway की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें : OSSC Staff Nurse, ANM, Pharmacist or Junior Laboratory Technician Recruitment | ओएसएससी भर्ती 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को RRC NWR की आधिकारिक वैबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर और आवेदन करने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें और आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वैबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, आयु आदि जानकारी को भरें।
सभी जानकारी भरने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा।
अपने पंजीकरण नंबर से लॉगिन करें और सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पूरा करें।
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा देख लें और आवेदन को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
North Western Railway Jaipur Apprentices Recruitment | आरआरसी रेलवे भर्ती 2024 नोटिफ़िकेशन
Leave a Comment