उत्तराखंड समूह ग पुलिस (जनपदीय पुलिस पुरुष तथा आरक्षी पीएससी / आईआरबी पुरुष) भर्ती | UKSSSC Police (Group C) Recruitment 2024
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र क्रमांक 65/उ.अ.से.च.आ./2024 एवं अधिसूचना पत्र को जारी करने की तारीख 30 अक्टूबर 2024 इस अधिसूचना पत्र के अनुसार यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत समूह ग के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी पीएससी / आईआरबी पुरुष) के 2000 रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर्ण सकते है एवं इन पदों की सभी जानकारी देख सकते है।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 08 नवंबर 2024 एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2024 एवं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 29.11.2024 तक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों को जमा कर सकते है एवं इस भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम तारीख 15 जून 2025 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अपने आवेदन पत्रों को जमा कर सकते है यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन का कोई अन्य तरीका अपनाता है तो अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता जरूर जांच लें क्या अभ्यर्थी के पास इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
यूकेएसएसएससी पुलिस भर्ती (UKSSSC Police Recruitment) में आवेदन करने वाले सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए 300 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए 150 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क रखा गया है जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
आयु सीमा
उत्तराखंड समूह ग पदों पर आवेदन करने लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं इन पदों के लिए अभ्यर्थी को ऊपरी आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : बिहार स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2024 | Bihar Community Health Officer CHO Recruitment
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास या उसके समक्षक होना चाहिए।
वेतनमान
इस भर्ती मे चयन होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में ₹21,700 – ₹69,100 प्रतिमाह लेवल-3 के अनुसार दिया जाएगा।
शारीरिक मानक परीक्षण
ऊंचाई
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 165 से.मी.
- पर्वतीय क्षेत्र वाले अभ्यर्थियों के लिए 160 से.मी.
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 157.50 से.मी.
सीना
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बिना सीना फुलाए 78.8 से.मी. और सीना फुलाने पर 83.8 से.मी.
- अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं पर्वतीय क्षेत्र वाले अभ्यर्थियों के लिए बिना सीना फुलाए 76.3 से.मी. और सीना फुलाने पर 81.3 से.मी.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
UKSSSC उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को UKSSSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और सभी दिशा निर्देशों को समझे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी निजी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, लिंग, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरनी होगी अभ्यर्थी का पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी लॉगिन करे और अपनी योग्यता संबंधी जानकारी को भरें।
सभी जानकारी को भरने के बाद अभ्यर्थी अपना फोटो, हस्ताक्षर और योग्यता संबंधी सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से करें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
उत्तराखंड समूह ग पुलिस भर्ती (UKSSSC Police (Group C) 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment