बिहार स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2024 | Bihar Community Health Officer CHO Recruitment 4500 रिक्त पदों के लिए भर्तिया
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (State Health Society, Bihar) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र क्रमांक 07/2024 के अनुसार SHS बिहार ने स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer CHO) के 4500 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इन पदों की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता देख सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को समझे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
बिहार सीएचओ (Bihar CHO) भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 01.11.2024 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21.11.2024 समय शाम 06:00 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है एवं आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी पात्रता और योग्यता जरूर जांच लें किया वो इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र है एवं अभ्यर्थी याद रखे की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है आप किसी और तरीके से अपने आवेदन पत्र जमा न करें और आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें।
आवेदन शुल्क
बिहार सीएचओ (Bihar CHO) पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष आयु और महिला अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष आयु और बीसी, ईबीसी अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष आयु और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 47 वर्ष अधिकतम आयु रखी गयी है एवं अभ्यर्थी की आयु की सीमा 01.10.2024 तक पूर्ण हो जानी चाहिए एवं अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
कृषि विश्वविद्यालय कोटा भर्ती | Agriculture University Kota Recruitment 2024
शैक्षणिक योग्यता
- शैक्षणिक वर्ष 2020 से भारतीय नर्सिंग काउंसिल / राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य सीसीएच में प्रमाण पत्र के छह महीने के एकीकृत पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ बीएससी नर्सिंग।
- शैक्षणिक वर्ष 2020 से भारतीय नर्सिंग काउंसिल / राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य सीसीएच में सर्टिफिकेट कोर्स के छह महीने के एकीकृत पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग।
- बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग / जनरल नर्स और मिडवाइफरी एचएनएम उत्तीर्ण उम्मीदवार जिन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के पाठ्यक्रम के अनुसार इग्नू / अन्य राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य / चिकित्सा विश्वविद्यालयों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य सीसीएच में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीएचओ की पात्रता के लिए निर्दिष्ट।
वेतनमान
बिहार स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतनमान के रूप में ₹32,000 – ₹40,000/- दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन करने वाले इक्षुक अभ्यर्थी याद रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के मधायम से ही आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://shs.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण पूरा करना होगा पंजीकरण में अभ्यर्थी को अपनी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी को मोबाइल या ईमेल पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी लॉगिन कर पाएंगे।
लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भर कर अपना फोटो, हस्ताक्षर और योग्यता संबंधी सभी जरूर प्रमाण पत्र और दस्तावेजों को अपलोड करने और आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर अपने आवेदन कर प्रिंट निकाल लें।
बिहार स्वास्थ्य अधिकारी (Bihar CHO) भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment