RPSC School Lecturer Recruitment 2024 | राजस्थान आरपीएससी स्कूल व्याख्याता 2202 पदों के लिए भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (Rajasthan Public Service Commission, Ajmer) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र जिसका क्रमांक 19/Exam/School Lect./RPSC/EP-I/2024-25 है और इस अधिसूचना पत्र के अनुसार आरपीएससी (RPSC) ने स्कूल व्याख्याता (School Lecturer) के कुल 2202 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है एवं अभ्यर्थी इन पदों की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता और आयु देख सकते है अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 05 नवंबर 2024 और इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 दिसंबर 2024 है एवं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 04.12.2024 तक अभ्यर्थी इन पदों का आवेदन शुल्क और आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। एवं इन पदों पर पर केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन ही आवेदन किया जा सकता है एवं कोई अभ्यर्थी किसी और माध्यम से आवेदन करता है तो अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा। एवं अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर जांच लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी को 600 रूपये जमा करना होगा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है। एवं जब आपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान पूर्ण हो जाए तो उसका प्रिंट जरूर निकाल लें।
आयु सीमा
आरपीएससी स्कूल व्याख्याता (PSC School Lecturer) में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। एवं अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 तक पूर्ण होनी चाहिए। एवं इस भर्ती मे अधिकतम आयु में छूट राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 05 वर्ष तक की में छूट एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष तक की आयु में छूट एवं सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए 05 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट नियम अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता विश्वविद्यालय संबंधित विषय में न्यूनतम 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं शिक्षा में डिग्री बी.एड / शिक्षा शास्त्री होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को RPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद भर्ती के भाग में जाये और RPSC School Lecturer पर क्लिक करें अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
- RPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए और पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अपने मोबाइल और ईमेल के माध्यम से अपना पंजीकरण पूर्ण करें।
- मोबाइल पर आए पंजीकरण नंबर से लॉगिन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ कर भरें।
- अपने आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment