MPPGCL ITI Apprentice Recruitment 2024 | मध्यप्रदेश आईटीआई अप्रेंटिस सरकारी जॉब 2024
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (M.P. Power Generating Company Limited) ने दिनांक 06.09.2024 को अधिसूचना पत्र जारी किया जिसका अधिसूचना पत्र क्रमांक 91-84/स्था./ITI/1195 है। इस विज्ञापन के अनुसार MPPGCL ने आई.टी.आई. अप्रेंटिस के 36 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती मे आवेदन केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही कर सकते है। अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 06 सितम्बर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 समय रात्री 11:59 तक कर सकते है। अंतिम तारीख निकालने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे और अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा कर सकते है।
आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 15.10.2024 के अनुसार रहेगी। और इन पदों के लिए आयु मे छूट अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 05 वर्ष की आयु मे छूट और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष तक की आयु मे छूट रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की कक्षा पास और शासकीय / अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ से (एससीवीटी और एनसीवीटी) आई.टी.आई. पास
और अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी ने किसी भी स्थापना संस्था में इससे पहले अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकृत न हुआ हो तथा किसी भी संस्थान में 1 वर्ष या उससे अधीक समय तक कार्य न किया हो इन पदों के लिए मेरिट सूची अभ्यर्थी की शाखा/ व्यवसाय में कुल प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
NHM Assam Medical & Health Officer Recruitment | एन.एच.एम. असम मेडिकल भर्ती 2024
मासिक स्टाइपेंड
- 1 वर्ष आई टी आई अप्रेंटिस के लिए : ₹7700/-
- 2 वर्ष आई टी आई अप्रेंटिस के लिए : ₹8050/-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा । जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है वे आवेदन से पहले पंजीकरण करें पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, वर्ग, लिंग आदि जानकारी को पोर्टल पर देना होगा। पंजीकरण पूर्ण होने पर अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और इस भर्ती के लिए आवेदन करें। अभ्यर्थी ध्यान रखे जो ईमेल आईडी अभ्यर्थी दे वह ईमेल आईडी अभ्यर्थी सक्रिय रखें । क्योकि इस भर्ती से संबधित सभी जानकारी अभ्यर्थी को उसी पर प्राप्त होगी। अभ्यर्थी अपनी योग्यता संबंधी सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।
एमपीपीजीसीएल आईटीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े।
Leave a Comment