MPESB PBBSC Nursing and MSc Nursing Test 2024 | मध्य प्रदेश एम.पी.ई.एस.बी. नर्सिंग चयन परीक्षा 2024
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने पोस्ट बेसिक बी. एससी. नर्सिंग (PBBSC Nursing) और मास्टर ऑफ साइंस नर्सिंग (M.Sc. Nursing) सिलेक्शन टेस्ट 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इस पात्रता परीक्षा के लिए सभी मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी नर्सिंग परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी नीचे देख सकते है और इन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े।
इन परीक्षा मे आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी पत्र नहीं होंगे जिन पर कोई आपराधिक मामला न्यायालय में विचारधीन है। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का कोई ऐसा काम करता है जिससे परीक्षा की शांति भंग हो तो ऐसे अभ्यर्थी को अयोग्य कर दिया जा सकता है। और ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने फर्जी दस्तावेज़ या दस्तावेजो के किसी तरह का फेरबदल किया हो तो ऐसे अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
आवेदन तारीख
अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन 25 सितम्बर 2024 से अंतिम तारीख 09 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र मे संशोधन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 है। और इन पदों के लिए परीक्षा की दिनांक 26.10.2024 अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र दिये गए समय से पहले ही जमा करें और इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
एम.पी.ई.एस.बी. नर्सिंग चयन परीक्षा में आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थियों को ₹500 परीक्षा शुल्क जमा करना होगा एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी जैसा अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹250 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जो की अभ्यर्थी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। अभ्यर्थियों के इसके अतिरिक्त ₹60 पोर्टल शुल्क भी देना होगा।
आयु सीमा
इस पात्रता परीक्षा मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2024 को 17 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए अधिकतम आयु में छूट भर्ती के नियम अनुसार रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से 3 वर्ष जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण में न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
- एम.एससी. नर्सिंग में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त नर्सिंग महाविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग में 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
और नर्सिंग पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है और आरक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर / अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% अंक की छूट दी जाएगी।
MPESB Primary Teacher Recruitment | एमपी प्राथमिक शिक्षक संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024
पोस्ट बेसिक बी. एससी नर्सिंग व एम.एससी. नर्सिंग के लिए जरूरी दस्तावेज़
- जन्म के प्रमाण के लिए 10वी कक्षा की अंकसूची
- 10+2 और जी.एन.एम. की अंकसूची के साथ नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौसिंल का जीवित पंजीयन
- एम.एससी. नर्सिंग के लिए बी.एससी. नर्सिंग की अंकसूची
- परिवीक्षा अवधि समाप्त होने का आदेश
- अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
- अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी ई.डब्लू.एस. का प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग्ता का प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इस पात्रता परीक्षा मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी MPESB की आधिकारिक वैबसाइट या MP Online कियोस्क पर जाए ।
- और यदि आपके पास पहले से पंजीकरण नंबर और पासवर्ड है तो लॉगिन करें अन्यथा प्रोफ़ाइल पंजीयन करें।
- प्रोफ़ाइल पंजीयन पूर्ण होने पर आप लॉगिन करें और आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
- जानकारी पूर्ण होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- शुल्क भुगतान होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें ।
मध्य प्रदेश एम.पी.ई.एस.बी. नर्सिंग चयन परीक्षा का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े।
Leave a Comment