India Exim Bank Officers Recruitment 2024 | इंडिया एक्सिम बैंक ऑफिसर भर्ती 2024
इंडिया एक्सिम बैंक (India Exim Bank) ने नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसका अधिसूचना पत्र क्रमांक HRM/OC/2024-25/01 इस नोटिफ़िकेशन के अनुसार एक्सिम बैंक ने अनुबंध के आधार पर अधिकारी (Officers) के कुल 88 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना है, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता जैसी सभी जानकारी देख सकते है और इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म Exim Bank की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर भर सकते है अभ्यर्थी इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े और सभी निर्देशों का पालन करें और इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी |
ऑनलाइन आवेदन तारीख
एक्सिम बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 24 सितम्बर 2024 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14.10.2024 तक रहेगी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन अंतिम तारीख से पहले ही कर दें और इस भर्ती के इंटरव्यू की तारीख अनुमानित अक्टूबर 2024 रहेगी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपनी योग्यता आवश्यक रूप से जाँचे यदि कोई अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य नहीं है और आवेदन फॉर्म कर देते है तो उसकी उम्मीदवार रद्द कर दी जाएगी |
आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 27 वर्ष पदों के अनुसार और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष पदों के अनुसार है अभ्यर्थी की आयु 31 अगस्त 2024 तक पूर्ण होना चाहिए। अधिकतम आयु मे छूट भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी ।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये और अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 200 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा । एक बार किए गए शुल्क भुगतान को वापस नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी इस पदों के लिए पात्र हो तभी इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरें । अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यू.पी.आई. और आई.एम.पी.एस. के माध्यम से कर सकते है । शुल्क भुगतान पूर्ण होने पर अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें ।
शैक्षणिक योग्यता
इंडिया एक्सिम बैंक ऑफिसर (India Exim Bank Officers) पदों के लिए योग्यता
- अधिकारी – प्रशासन (Officer-Administration) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- व्यवसाय विकास अधिकारी (Business Development Officer) : एमबीए / स्नातकोत्तर वित्त या विपणन में विशेषज्ञता 50% अंको के साथ।
- अधिकारी – अनुपालन (Officer-Compliance) : एमबीए वित्त में विशेषज्ञता और / या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) / इंजीनियरिंग में डिग्री 60% अंको के साथ।
- अधिकारी – कॉर्पोरेट संचार (Officer-Corporate Communications) : कॉर्पोरेट संचार / मास कम्युनिकेशन / विज्ञापन / पत्रकारिता या संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री 50% अंको के साथ।
- अधिकारी – कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Officer-Corporate Social Responsibility) : कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)/सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री या समकक्ष 60% अंकों के साथ।
- अधिकारी – डिजिटल टेक्नोलॉजीफिनाकल कोर (Officer-Digital Technology Finacle Core) : बी.एससी./बी.ई./बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक
- अधिकारी – डिजिटल टेक्नोलॉजीफिनाकल ट्रेजरी (Officer-Digital Technology Finacle Treasury) : बी.एससी./बी.ई./बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक
- अधिकारी – डिजिटल प्रौद्योगिकी अवसंरचना (Officer-Digital Technology Infrastructure) : बी.एससी./बी.ई./बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक
- अधिकारी – डिजिटल प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग प्रबंधक (Officer-Digital Technology Application Manager) : बी.एससी./बी.ई./बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक
- ओसी – पर्यावरण सामाजिक और शासन (ईएसजी) अनुपालन (OC-Environmental Social & Governance ESG Compliance) : इंजीनियरिंग पर्यावरण प्रबंधन पर्यावरण विज्ञान में डिग्री 60% अंको के साथ।
- अधिकारी – एक्जिम मित्र बैंक व्यापार सुविधा (Officer-EXIM MITRA Bank Trade Facilitation) : अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि (एम.ए. / एम.एस.सी. / पी.एच.डी.) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार / विकास अर्थशास्त्र / वित्तीय अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता 60% अंको के साथ।
- अधिकारी – मानव संसाधन प्रबंधन (Officer-Human Resource Management) : मानव संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए / पीजीडीबीए 50% अंको के साथ।
- कानूनी अधिकारी (Officer-Legal) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ कानून (Law) डिग्री।
- अधिकारी – ऋण परिचालन एवं ऋण निगरानी (Officer-Loan Operations & Loan Monitoring) : भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान से वित्त या चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में विशेषज्ञता के साथ एमबीए/पीजीडीबीए 50% अंको के साथ।
- अधिकारी – विपणन सलाहकार सेवाएँ (Officer-Marketing Advisory Services) : एमबीए / एमएसडब्ल्यू / पीजीडीबीए मार्केटिंग / सामाजिक कार्य में विशेषज्ञता 50% अंको के साथ।
- अधिकारी – इंफ्रास्ट्रक्चर समूह के लिए परियोजना प्रबंधन (Officer-Project Management for Infrastructure Group) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक या समकक्ष।
- अधिकारी – इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के लिए खरीद विशेषज्ञ (Officer-Procurement Expert for Infrastructure Group) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिप्लोमा/डिग्री।
- अधिकारी – राजभाषा (Officer-Rajbhasha) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री तथा अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में
- अधिकारी – अनुसंधान एवं विश्लेषण (Officer-Research and Analysis) : अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री 60% अंको के साथ।
- अधिकारी – जोखिम प्रबंधन समूह सूचना सुरक्षा (Officer-Risk Management Group Information Security) : इंजीनियरिंग संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर जैसे कि कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या साइबर सुरक्षा से संबंधित क्षेत्र।
- अधिकारी – जोखिम प्रबंधन समूह (Officer-Risk Management Group) : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से वित्त/चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में विशेषज्ञता के साथ एमबीए/पीजीडीबीए 50% अंको के साथ।
- अधिकारी – विशेष परिस्थिति समूह (Officer-Special Situations Group) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर
- अधिकारी – सतत उद्यम (Officer-Sustainable Enterprises) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीए/एमबीए/पीजीडीएम/सीएफए या अन्य प्रासंगिक स्नातकोत्तर।
- अधिकारी – कोषागार एवं लेखा (Officer-Treasury & Accounts) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीए/एमबीए/पीजीडीएम/सीएफए ।
- अधिकारी – ऋण लेखांकन के लिए टैग (Officer-TAG for Loan Accounting) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीए/एमबीए/पीजीडीएम/सीएफए ।
- अधिकारी – संसाधन जुटाने / लेखांकन के लिए टैग (Officer-TAG for Resource Raising / Accounting) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीए/एमबीए/पीजीडीएम/सीएफए।
- अधिकारी – व्यापार सुविधा समूह (Officer-Trade Facilitation Group) : वित्त / अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में स्नातकोत्तर / एमबीए के साथ डॉक्यूमेंट्री क्रेडिट में प्रमाणन।
Read Also : MHSRB Telangana Lab Technician Recruitment | तेलंगाना प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2024
आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी इंडिया एक्सिम बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर कैरियर भाग में जाए ।
- आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़ कर भरें ।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से करें।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखे लें ।
इंडिया एक्सिम बैंक ऑफिसर भर्ती 2024 का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े ।
Leave a Comment