MPPGCL Various Vacancies 2025 : मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मे कई पदों के लिए सरकारी जॉब 12वी पास भी आवेदन करें
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने अपने अधिसूचना पत्र का.नि.(मा.सं.एवं.प्र.)/मप्रपाजकलि/भर्ती/2025-26/4811 के अनुसार सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और कार्यालय सहायक (Assistant Engineer, Junior Engineer & Office Assistant) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना के सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते है।

आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु, वेतनमान एवं आवेदन कैसे करें आदि जानकारी को Sarkari Result MP के द्वारा लिखी गयी इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे आसानी हो जाये।
MPPGCL Recruitment 2025 : का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Madhya Pradesh Power Generating Company Limited (MPPGCL) |
पद का नाम | Various Posts |
पदों की संख्या | 131 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 नवम्बर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | www.mppgcl.mp.gov.in |
आयु सीमा एवं छूट : Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार 40 वर्ष की रखी गयी है और आवेदन करने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु सीमा मे छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी आयु सीमा मे छूट संबंधी अधिक जानकारी आप अधिसूचना मे देख सकते है।
आयु सीमा | |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.01.2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क : Application Fees
इन पदों के लिए आवेदन कर रहें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने पर अपने भुगतान की रसीद को जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक होगी। और यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य (UR) | ₹1200/- |
पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (OBC/EWS) | ₹600/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹600/- |
शैक्षणिक योग्यता : Eligibility Criteria
पद का नाम | योग्यता |
Assistant Engineer (Production) – Mechanical | एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा अनुमोदित मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियमित बीई/बीटेक/एएमआईई के साथ 210 मेगावाट या उससे अधिक क्षमता के थर्मल पावर प्लांट में 3 वर्ष (एई स्तर) या 5 वर्ष (जेई स्तर) का अनुभव। |
Assistant Engineer (Production) – Electrical | इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नियमित बीई/बीटेक/एएमआईई के साथ थर्मल पावर प्लांट (≥210 मेगावाट) में 3 वर्ष (एई स्तर) या 5 वर्ष (जेई स्तर) का अनुभव। |
Assistant Engineer (Production) – Electronics | इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / दूरसंचार / संचार / नियंत्रण इंजीनियरिंग में नियमित बीई / बीटेक / एएमआईई, थर्मल पावर प्लांट (≥210 मेगावाट) में प्रासंगिक 3-5 साल के अनुभव के साथ। |
Chemist (Chemical/Analyst) | केमिकल इंजीनियरिंग में नियमित बी.ई./बी.टेक या एम.एससी. (रसायन विज्ञान)। यूआर/ओबीसी के लिए न्यूनतम 65% अंक, एमपीएसईबी कर्मचारियों के लिए 60% अंक, और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55% अंक। |
Junior Engineer (Plant) – Mechanical | मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियमित डिप्लोमा / बीई / बीटेक / एएमआईई के साथ थर्मल पावर प्लांट (≥210 मेगावाट) में न्यूनतम 3 वर्ष (जेई स्तर) या 5 वर्ष (तकनीशियन स्तर) का अनुभव। |
Junior Engineer (Plant) – Electrical | इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नियमित डिप्लोमा / बीई / बी.टेक / एएमआईई के साथ थर्मल पावर प्लांट (≥210 मेगावाट) के संचालन और रखरखाव में 3-5 वर्ष का अनुभव। |
Junior Engineer (Plant) – Electronics | इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में नियमित डिप्लोमा / बीई / बी.टेक / एएमआईई के साथ थर्मल पावर प्लांट (≥210 मेगावाट) में 3-5 साल का प्रासंगिक अनुभव। |
Office Assistant Grade-III | 10+2 (हायर सेकेंडरी) उत्तीर्ण + मान्यता प्राप्त संस्थान (DOEACC/NIELIT/UGC/पॉलिटेक्निक/ITI) से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + वैध CPCT प्रमाणपत्र (कंप्यूटर प्रवीणता और हिंदी टाइपिंग)। |
चयन प्रक्रिया एवं नियुक्ति (Selection Process)
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा मे प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को संबन्धित पद के श्रेणीवार एवं वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुपात में आवश्यकता के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद सफल एवं योग्य अभ्यर्थियों को संबन्धित संवर्ग/ पद के लिए नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन करने की तारीख : Application Dates
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 17 अक्टूबर 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप अधिसूचना के सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन कर दें और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से MPPGCL को भेजता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 17-10-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 15-11-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 15-11-2025 |
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- 10वी कक्षा की अंकसूची।
- मध्य प्रदेश स्थायी निवास प्रमाण पत्र (म.प्र. के निवासी के लिए)।
- जाति प्रमाण पत्र (म.प्र. के निवासी के लिए)।
- आय एवं संपत्ति का प्रमाण पत्र। (म.प्र. के निवासी के लिए)।
- दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (म.प्र. के दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए)।
- योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज़।
- अनुभाग प्रमाण पत्र।
- अभ्यर्थी का पासपोर्ट आकार का फोटो।
- अभ्यर्थी का हस्ताक्षर।
- आयु सीमा मे छूट के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज़।
Read Also : MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें : How to Apply
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को MPPGCL की आधिकारिक वैबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। वैबसाइट पर जाने के बाद आप सबसे पहले इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन को ध्यान से पढ़ें उसके बाद Recruitment भाग मे जाकर अपना पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
Leave a Comment