ISRO Human Space Flight Centre (HSFC) Recruitment 2024 | इसरो 10वी और आईटीआई पास भर्ती 2024
भारत सरकार अंतरिक्ष विभाग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization ISRO) समानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र बेंगलुरु की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र दिनांक 18 सितम्बर 2024 और अधिसूचना पत्र क्रमांक HSFC:01:RMT:2024 के अनुसार एच.एस.एफ.सी. बेंगलुरु ने ऑनलाइन के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी एस. डी. , एस. सी. वैज्ञानिक / अभियंता एस. सी. तकनीकी सहायक / वैज्ञानिक सहायक तकनीशियन बी / नक्शानवीज़ बी / सहायक राजभाषा के कुल 103 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है | इन पदों पर पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है | अधिसूचना के अनुसार ये सभी पद अस्थाई है और इनकी समय सीमा अनिश्चित है | अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े |
ऑनलाइन आवेदन तारीख
एच.एस.एफ.सी. बेंगलुरु (HSFC Bangalore) पदों पर आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख आधिकारिक वैबसाइट पर 19 सितम्बर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 09 अक्टूबर 2024 है | जो की अभ्यर्थी इसरो (ISRO) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर कर सकते है | अभ्यर्थी इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है और किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और अभ्यर्थी अपनी योग्यता को सुनिश्चित कर ले की इन पदों के लिए उनके पास न्यूनतम योग्यता है |
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना पत्र में दिये गए पद कोड 01 से लेकर 14 तक के पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है | जो की वापस नहीं किया जाएगा लेकिन शुरुआत के समय सभी अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में अभ्यर्थी को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा | और प्रोसेसिंग शुल्क उन अभ्यर्थियों रिफ़ंड कर दिया जाएगा जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे | एवं पद कोड 15 से 26 तक के पदों के लिए 100 रूपये शुल्क है जो की वापस नहीं किया जाएगा | लेकिन इन पदों के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करते समय 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा | जो की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों को वापस कर दिया जाएगा | अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एस.बी.आई. (SBI) के ई पेमेंट गेटवे से किया जा सकता है |
किसी और माध्यम से ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा | अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें |
आयु सीमा
आयु सीमा आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 09.10.2024 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष अधिकतम आयु पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है | तथा अभ्यर्थी अधिकारी सूचना पत्र में पदों के अनुसार अधिकतम आयु देखें | ऊपरी आयु मे छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 05 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 03 वर्ष रहेगी | ऐसे अभ्यर्थी को आयु मे छूट की माँग करते है उन अभ्यर्थियों को आयु मे छूट संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
वेतनमान
- चिकित्सा अधिकारी एस.डी. :- ₹67700 – ₹208700/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 11
- चिकित्सा अधिकारी एस.सी. :- ₹56100 – ₹177500/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 10
- वैज्ञानिक अभियंता एस.सी. :- ₹56100 – ₹177500/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 11
- तकनीकी सहायक :- ₹44900 – ₹142400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 07
- वैज्ञानिक सहायक :- ₹44900 – ₹142400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 07
- तकनीशियन-बी :- ₹21700 – ₹69100/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 03
- नक्शानवीज़-बी :- ₹21700 – ₹69100/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 03
- सहायक राजभाषा :- ₹25500 – ₹81100/- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 04
शैक्षणिक योग्यता
- चिकित्सा अधिकारी एस.डी. (Medical Officer-SD) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में एम.बी.बी.एस / एम.डी. की डिग्री जो की भारतीय चिकित्सा परिषद/राज्य/ राष्ट्रीय चिकित्सा से पंजीकृत हो |
- चिकित्सा अधिकारी एस.सी. (Medical Officer-SC) : 2 वर्ष के अनुभव के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद/राज्य/ राष्ट्रीय चिकित्सा से पंजीकृत एम.बी.बी.एस की डिग्री |
- वैज्ञानिक अभियंता एस.सी. (Scientist Engineer-SC) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंको के साथ एम.ई./एम.टेक.
- तकनीकी सहायक (Technical Assistant) : किसी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में।
- वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बी.एस.सी. की डिग्री |
- तकनीशियन-बी (Technician-B) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनटीसी / एनएसी प्रमाण पत्र |
- नक्शानवीज़-बी (Draughtsman-B) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के साथ एनसीवीटी से ड्राफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई / एनटीसी / एनएसी प्रमाण पत्र |
- सहायक राजभाषा (Assistant Rajbhasha) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक साथ ही अभ्यर्थी को टाइपराइटिंग का गईं हो |
Read Also : RPSC RAS and RTS Recruitment 2024 | राजस्थान लोक सेवा आयोग राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवाएँ भर्ती
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लिए अभ्यर्थी इसरो (ISRO) की आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर भाग में जाएँ | और दिये गए अधिसूचना पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े | आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को पंजीकरण करना होगा | जो की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से किया जा सकता है | पंजीकरण पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को अपने मोबाइल पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग कर अभ्यर्थी लॉगिन कर पाएंगे | लॉगिन करने पश्चात आवेदन फॉर्म के दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरें | और अधिसूचना पत्र में दिये गए निर्देश अनुसार दस्तावेज़ जैसे फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें | और आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आगे बढ़े | ऑनलाइन आवेदन शुल्क अभ्यर्थी बताए गए माध्यमों से कर फॉर्म को सबमिट करें | और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े |
Leave a Comment