Oil India Senior Officer Recruitment 2025 | Oil India Recruitment 2025

ऑयल इंडिया (Oil India) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना HRAQ/REC-EX-B/2025-07 के अनुसार Oil India SPE Recruitment 2025 के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को सरकारी रिज़ल्ट एमपी की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
Oil India Senior Officer Vacancy 2025 का संक्षिप्त विवरण – (Job Overview)
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – ऑयल इंडिया (Oil India)
- पद का नाम – वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer)
- पदों की संख्या – 103
- आवेदन की अंतिम तिथि – 26 सितम्बर 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – www.oil-india.com
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका – Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते है उन्हे 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। और शुल्क जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) | ₹500/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | नि:शुल्क |
दिव्यांग | नि:शुल्क |
आयु सीमा एवं छूट – Age Limit
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदों के अनुसार 27-32 वर्ष की रखी गयी है और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी और आयु दिनांक 26 सितम्बर 2025 के अनुसार माना जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता – Qualification
- Superintending Engineer (Production) : इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65% अंकों के साथ न्यूनतम 04 वर्ष की अवधि की इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Chemical) : न्यूनतम 60% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि के रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित होना चाहिए।
- Senior Officer (Chemical Engineering) : न्यूनतम 65% अंकों (या समकक्ष सीजीपीए) के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Civil) : न्यूनतम 65% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Electrical) : न्यूनतम 65% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Petroleum) : पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में न्यूनतम 04 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री 65% अंकों के साथ (या सीजीपीए में समकक्ष)।
- Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor : आईसीएआई/आईसीएमएआई के एसोसिएट सदस्य।
- Senior Officer (IT) : कंप्यूटर विज्ञान/आईटी इंजीनियरिंग में न्यूनतम 04 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री 65% अंकों के साथ (या सीजीपीए में समकक्ष)।
- Senior Officer (Mechanical) : न्यूनतम 65% अंकों के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Fire & Safety) : न्यूनतम 65% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ न्यूनतम 04 वर्ष की अवधि की अग्नि एवं सुरक्षा इंजीनियरिंग/अग्नि इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Public Affairs) : 60% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि की सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री।
- Senior Officer (HSE) : इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में स्नातक की डिग्री।
- Senior Officer (Geophysics) : भूभौतिकी / अनुप्रयुक्त भूभौतिकी / अन्वेषण भूभौतिकी में स्नातकोत्तर।
- Senior Officer (Geology) : भूविज्ञान/अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में न्यूनतम 2 वर्ष की स्नातकोत्तर उपाधि, न्यूनतम 60% अंकों के साथ।
- Senior Officer (Legal/ Land) : न्यूनतम 60% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ कानून में स्नातक की डिग्री (एलएलबी)।
- Senior Officer (HR) : कार्मिक प्रबंधन/मानव संसाधन/मानव संसाधन विकास/मानव संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का एमबीए न्यूनतम 60% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ।
- Senior Officer (Security) : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और यूजीसी/उपयुक्त वैधानिक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि का स्नातक।
- Senior Officer (Company Secretary) : आईसीएसआई के एसोसिएट सदस्य (कंपनी सचिव)।
- Senior Officer (Electronics & Communication) : इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 04 वर्ष की अवधि की स्नातक की डिग्री 65% अंकों (या सीजीपीए में समकक्ष) के साथ।
- Confidential Secretary : सचिवीय प्रैक्टिस में 01/02 वर्ष का डिप्लोमा या आधुनिक कार्यालय प्रबंधन / सचिवीय प्रैक्टिस या कार्यकारी सहायक डिप्लोमा या कंप्यूटर अनुप्रयोग के ज्ञान के साथ समकक्ष के साथ स्नातक।
- Hindi Officer (Official Language) : हिन्दी में स्नातकोत्तर उपाधि।
वेतनमान एवं अन्य लाभ – Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर Oil India Recruitment 2025 के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रु50,000 – 2,20,000/- का वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – Application Dates
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 26 अगस्त 2025 और आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करने एवं आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितम्बर 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 26-08-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 26-09-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 26-09-2025 |
परीक्षा की तारीख | 01-11-2025 |
यह भी पढ़ें : BEL Trainee/Project Engineer Recruitment 2025 – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में अभियंता पद के लिए नौकरी
आवेदन कैसे करें – How to Apply
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक Oil India की आधिकारिक वैबसाइट https://www.oil-india.com/ पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए Oil India वैबसाइट के Career भाग मे जाये।
- फॉर्म भरने से पहले अपना पंजीकरण करें।
- आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
FAQ – Oil India Senior Officer Recruitment 2025
- Oil India Senior Officer Recruitment 2025 में कितने पद हैं?
- कुल पदों संख्या 108 ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार।
- Senior Officer (Production) के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
- उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech (Petroleum Engineering, Mechanical, Chemical या संबंधित शाखा) में डिग्री होनी चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
- सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 27 से 32 वर्ष (पद के अनुसार) है। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
- Oil India Senior Officer का वेतन कितना है?
- चयनित उम्मीदवारों को ₹60,000 – ₹1,80,000 प्रति माह के वेतनमान के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे।
- Oil India Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया क्या होगी?
- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (Computer Based Test), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क कितना है?
- General/OBC उम्मीदवारों के लिए ₹500 जबकि SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीदवार Oil India की आधिकारिक वेबसाइट https://www.oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
- ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार दिनांक 26.08.2025 से 26.09.2025 तक कर सकते है।
Leave a Comment