No 1 Air Force School Gwalior TGT/PGT Recruitment 2025

नंबर 1 एयर फ़ोर्स स्कूल ग्वालियर की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना के माध्यम से स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) ने No 1 Air Force School Gwalior में TGT/PGT/Helper आदि के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को आपको आवेदन करने के लिए जरूरी है सभी को देख सकते है आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – No 1 Air Force School Gwalior
- पद का नाम – TGT/PGT/Helper
- पदों की संख्या – 09
- आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – www.no1airforceschoolgwl.com
आयु सीमा एवं आयु में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जो हेल्पर (Helper) के पदों के लिए आवेदन कर रहें है उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है। और जो अभ्यर्थी TGT/PGT पदों के लिए आवेदन कर रहें है उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गयी है। और आयु की गणना 01.07.2025 से की जाएगी। और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.07.2025 |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- PGT Geography : भारत सरकार / यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
- भारत सरकार / एआईसीटीई / यूजीसी / राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष।
- TGT Science : भारत सरकार / यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से मास्टर या स्नातक की डिग्री।
- मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज / विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष।
- Clerk : किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
- अंग्रेजी में कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति।
- Helper : हिंदी और अंग्रेजी भाषा पढ़ने, लिखने और समझने में सक्षम होना चाहिए।
- वह शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा कठिन परिश्रम और श्रमसाध्य कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
- PGT Geography : ₹35000 – ₹59000/-
- TGT Science : ₹33000 – ₹56000/-
- Clerk : ₹14500 – ₹24500/-
- Helper : ₹13000 – ₹22000/-
आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 01 अगस्त 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें जिससे की यह अवसर आपसे न छूटे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 23-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 12-08-2025 |
यह भी पढ़ें : IGI Aviation Vacancy 2025: 10वीं / 12वीं से ग्राउंड स्टाफ और लोडर पदों पर सीधी भर्ती शुरू
आवेदन कैसे करें
इन पदो के लिए आवेदन करने के लिए आपको No.1 Air Force School Gwalior की आधिकारिक वैबसाइट https://www.no1airforceschoolgwl.com/ पर जाकर आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करें और उसके बाद अपना फोटो फॉर्म पर चिपकाकर अपने सभी दस्तावेजों के साथ नीचे दिये गए पते पर भेज दें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता :-
The Principal
No.1 Air Force School, Bhind
Road, Maharajpur, Gwalior-474020 (M.P.)
Leave a Comment