BHEL Artisan Jobs 2025 | BHEL Artisan Vacancy 2025

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना नंबर 04/2025 के अनुसार BHEL ने शिल्पकार (Artisan) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख से पहले तक www.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं वेतनमान आदि को इस जॉब पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गयी है। और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गयी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट एवं सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 से 15 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
BHEL Artisan Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 1072 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 472 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
यह आवेदन शुल्क भुगतान एक बार जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। और शुल्क को केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹ 1072/- |
एससी / एसटी | ₹ 472/- |
पीडबल्यूडी | ₹ 472/- |
BHEL Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (Class X) पास की हो, संबंधित ट्रेड में आईटीआई / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) प्राप्त किया हो, और साथ ही उसी ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी किया हो।
आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें। यदि अभ्यर्थी ने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी को दर्ज किया है या आवेदन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य नहीं पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रू 29,500 – रू 65,000 का वेतन दिया जाएगा और इसके अलावा चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियमों के अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 16 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 समय रात्री 11:45 तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद ऑनलाइन लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें। और आपको आवेदन फॉर्म को केवल ऑनलाइन ही भरना होगा यदि आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से भेजते है तो आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 16-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 12-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 12-08-2025 |
यह भी पढ़ें : MP Primary Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती
चयन प्रक्रिया
BHEL Artisan Recruitment 2025 के तहत चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी और उम्मीदवार को दोनों चरणों में सफल होना आवश्यक है। पहले चरण में सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination – CBE) देनी होगी जो उनकी संबंधित ट्रेड के अनुसार होगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा यानी हर एक पद के लिए पांच उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। PwD और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में छूट दी जाएगी सामान्य और EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 30 अंक और OBC/SC/ST वर्ग के लिए न्यूनतम 22.5 अंक अनिवार्य होंगे।
शॉर्टलिस्टिंग पहले अनारक्षित (UR) श्रेणी के तहत की जाएगी जिसमें वे सभी उम्मीदवार शामिल होंगे जो किसी भी प्रकार की छूट का लाभ नहीं ले रहे हैं। इसके बाद जो आरक्षित वर्ग (EWS/OBC/SC/ST) के उम्मीदवार UR लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें उनके संबंधित वर्ग में उपलब्ध पदों के आधार पर 1:5 के अनुपात में स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
चयन का दूसरा चरण स्किल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) का होगा। इस चरण में उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे और साथ ही उन्हें ट्रेड से जुड़ा स्किल टेस्ट देना होगा जो केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा अर्थात इसमें सफल होना ज़रूरी है लेकिन इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। अंततः केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को BHEL की आधिकारिक पर https://www.bhel.com/recruitment पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
आवेदन करने के लिए आप BHEL वैबसाइट के Recruitment भाग में जाए और Apply Online पर क्लिक करें। जिसके बाद आपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, योग्यता, ईमेल एवं मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करें। जिसके बाद आपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment