JPSC Boiler Inspector Recruitment 2025 | JPSC Vacancy 2025

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने ऑनलाइन के माध्यम से भर्ती की अधिसूचना 02/2025 जारी की है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को JPSC की आधिकारिक वैबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 14 जुलाई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 अगस्त 2025 समय शाम 05 बजे तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए आप अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें क्या आप इस भर्ती के लिए सभी मानदंड को पूरा करते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 14-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 04-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 05-08-2025 |
अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 150 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यू.पी.आई. के माध्यम से जमा कर सकते है। यह शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹ 600/- |
एससी / एसटी | ₹ 150/- |
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष 01.08.2022 के अनुसार होना चाहिए और इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी। आवेदन फॉर्म भरते समय आप अपनी जन्म तिथि को अपनी 10 वी की अंकसूची के आधार पर ही दर्ज करें।
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-08-2022 |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या पावर प्लांट या धातु विज्ञान या उत्पादन इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री।
कार्य अनुभव
शैक्षिक योग्यता के बाद कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत किसी भी संगठन / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में सरकारी विभाग के बॉयलर प्लांट में इंजीनियर के रूप में 2 साल का व्यावहारिक अनुभव। और शिक्षा योग्यता के बाद कारखाना अधिनियम के तहत पंजीकृत भाप इंजन बनाने और मरम्मत करने वाली कार्यशाला में इंजीनियर के रूप में 2 वर्ष का अनुभव। और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र पंजीकृत संगठन / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या सरकारी विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाना चाहिए।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में रू 9,300 से रू 34,800 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। और अन्य लाभ व भत्ते चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जाएंगे।
यह भी पढ़ें : UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025: टाइपिंग टेस्ट और लिखित परीक्षा से होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को JPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाकर आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र के सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन करने में आसानी हो।
JPSC OTR पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना One Time Registration करना होगा उसके बाद ही आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। पंजीकरण करने के लिए JPSC की वैबसाइट पर जाये और OTR पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा उसके बाद आप अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछि सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment