Responsive Search Bar

Job Details

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर (ICFRE-TFRI) ने Technical Assistant / Forest Guard / Driver के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे कुल रिक्त पदों की संख्या 14 है इन पदों के लिए सभी मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है।

Salary :

Level-2-5

Post Name :

Forest Guard/Driver

Qualification :

10th Pass

Age Limit :

18-30 Years

Exam Date :

2025-09-08

Last Date :

2025-08-10
Apply Now

ICFRE TFRI Vacancy 2025 | ICFRE TFRI Forest Guard / Driver Recruitment 2025

ICFRE TFRI Vacancy 2025
ICFRE TFRI Vacancy 2025

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर (ICFRE – Tropical Forest Research Institute, Jabalpur) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र TFRI/JBP/DR/2025 के अनुसार ICFRE-TFRI ने समूह ग भर्ती 2025 के लिए तकनीकी सहायक / वनरक्षक / वाहन चालक के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में सभी इक्षुक और पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वैबसाइट tfri.icfre.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते है। और इन पदों की सभी जानकारी जो आपको आवेदन करने के लिए जरूर है सभी को इस पोस्ट में देख सकते है।

आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें।

ICFRE-TFRI समूह-ग Vacancy में आवेदन करने की तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 14 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 समय 11:59 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा किसी और अन्य माध्यम से आवेदन को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारम्भ तारीख 14-07-2025
आवेदन की अंतिम तारीख 10-08-2025
शुल्क जमा की अंतिम तारीख 10-08-2025
परीक्षा की तारीख सितम्बर पहले सप्ताह से

ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। और बाकी सभी अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पदों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे वाहन चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 850 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और वन रक्षक पद के लिए आवेदन कर रहें उम्मीदवार को 850 रूपये शुल्क एवं तकनीकी सहायक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1050 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

पदों के अनुसार आवेदन शुल्क
वाहन चालक ₹ 850/-
वन रक्षक ₹ 850/-
तकनीकी सहायक   ₹ 1050/-

अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूर होगा। और यह शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो वन रक्षक एवं वाहन चालक के पदों के लिए आवेदन कर रहें उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और जो अभ्यर्थी तकनीकी सहायक पद के लिए आवेदन कर रहें है उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गयी है। और आयु को 01.07.2025 के अनुसार माना जाएगा। और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 01-07-2025

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • तकनीकी सहायक पद के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / कृषि / वानिकी / जैव प्रौद्योगिकी / रसायन विज्ञान / पर्यावरण विज्ञान / सांख्यिकी किसी भी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री।

  • वन रक्षक पद के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ 12वी की कक्षा उत्तीर्ण।

  • वाहन चालक पद के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की कक्षा उत्तीर्ण और मोटर कार चलाने का वैध लाइसेंस।

वेतनमान एवं अन्य लाभ

सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर इन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार लेवल स्तर 02 से 05 का वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जा सकते है।

परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र
अहमदाबाद चंडीगढ़ हैदराबाद
बेंगलुरु कोयंबटूर जबलपुर
भोपाल देहरादून जयपुर
भुवनेश्वर गुवाहाटी कोलकाता
मुंबई नई दिल्ली पटना
प्रयागराज रायपुर रांची

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को 3 परीक्षा केन्द्रों को चुनना होगा।

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

मानक पुरुष के लिए महिला के लिए
पैदल चलना 25 किमी 04 घंटे में 14 किमी 4 घंटे में
ऊँचाई न्यूनतम 165 सेमी न्यूनतम 150 सेमी
छाती बिना फुलाए 79 सेमी 74 सेमी
छाती फुलाकर 84 सेमी 79 सेमी

चयन प्रक्रिया

ICFRE Bharti 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट पर संस्थान का निर्णय अंतिम होगा तथा संस्थान इस संबंध मे किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं करेगा, संबन्धित पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण, ट्रेड टेस्ट अर्हक होगा तथा न्यूनतम 50% अंक होगे यदि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर सबंधित परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहता है। तो उसे पद के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।

यह भी देखें : MPPTCL Recruitment 2025: एमपी ट्रांसको में सीधी भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को MP Online Iforms के माध्यम से भर सकते है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपसे आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती न हो और आप आसानी से आवेदन कर सकें।

MP Online Iforms पंजीकरण प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा उसके बाद ही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। पंजीकरण करने के लिए Iforms MP Online पर जाये और New Registration पर क्लिक करें। और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करें और उसके बाद अपने सभी जरूरी फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन प्रक्रिया

अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म में भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि जानकारी सही है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिंक

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

Related Job Posts

Timelapes Writer

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका मेरी वैबसाइट Sarkari Result MP में और में हूँ Annu और आप मुझे Timelapes Writer के नाम से जान सकते है मुझे ब्लॉगिंग का 06 सालों का अनुभव है और में अपनी वैबसाइट पर एडुकेशन और सरकारी जॉब से संबन्धित ब्लॉग लिखता हूँ। आप मुझे मेरे Social Media प्लैटफ़ार्म पर भी फॉलो कर सकते है।

One response to “ICFRE TFRI Vacancy 2025: वन विभाग में नौकरी, ड्राइवर और वनरक्षक पदों पर भर्ती”

  1. Muskan kumari Avatar
    Muskan kumari

    12th

Leave a Comment

About Us

Sarkari Result MP पाएं लेटेस्ट Sarkari Naukri, Sarkari Job और सरकारी रिजल्ट की हर अपडेट, भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि, पात्रता मानदंड, सिलेबस और एग्जाम डिटेल्स सबसे पहले और बिल्कुल सटीक जानकारी के साथ।

Follow Us

Subscribe For New Job Updates

Name