UPSC ORA Jobs 2025: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

UPSC ORA Jobs 2025 | UPSC Recruitment 2025

UPSC ORA Jobs 2025
UPSC ORA Jobs 2025

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के द्वारा जारी हुए अधिसूचना पत्र नंबर 07/2025 के अनुसार यूपीएससी ने ORA के माध्यम से कई रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती में सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु और वेतन आदि को देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।

UPSC Recruitment में आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 14 जून 2025 और आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 03 जुलाई 2025 है। यदि आप आवेदन करना चाहते है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारम्भ तारीख 14-06-2025
आवेदन की अंतिम तारीख 03-07-2025
शुल्क जमा की अंतिम तारीख 03-07-2025

ऑनलाइन आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है इन अभ्यर्थियों को शुल्क के लिए छूट दी गयी है। और बाकी सभी वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 25 रूपये आवेदन शुल्क को जमा करना होगा। अभ्यर्थी शुल्क को डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

श्रेणीवार आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी रू 25/-
एससी / एसटी / पीडबल्यूडी नि:शुल्क
महिला नि:शुल्क

आयु सीमा और ऊपरी आयु सीमा में छूट

UPSC Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35-40 वर्ष पदों के अनुसार रखी गयी है। और इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।

UPSC ORA Recruitment 2025 के लिए योग्यता

पद का नाम पदों की संख्या पद के लिए योग्यता
Assistant Director (Banking) 02 चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सचिव या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (वित्त) या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्त) में मास्टर या बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर या कॉमर्स में मास्टर।
Assistant Director (Corporate Law) 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री।
Company Prosecutor 26 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विधि में स्नातक डिग्री या विधि में एकीकृत डिग्री।
Deputy Superintending Horticulturist 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बागवानी या कृषि (बागवानी एक विषय के रूप में) या वनस्पति विज्ञान या कृषि वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री।
Deputy Architect 17 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चर में डिग्री या समकक्ष अर्थात परीक्षा द्वारा भारतीय आर्किटेक्ट संस्थान की एसोसिएट सदस्यता।
Assistant Registrar 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में डिग्री।
Deputy Assistant Director (Non-Medical) 01 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जैव-रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान में एम.एससी. या एम.वी.एससी. डिग्री।
Deputy Assistant Director (Non-Medical) Central Research Institute, Kasauli 06 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जैव-रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस/वेटरनरी साइंस की डिग्री।
Specialist Grade III Assistant Professor 03 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Specialist Grade III Assistant Professor- Dermatology, Venereology & Leprosy 06 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Specialist Grade III (Microbiology or Bacteriology) 12 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (बैक्टीरियोलॉजी) या डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (बैक्टीरियोलॉजी) या डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (माइक्रोबायोलॉजी) या डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (माइक्रोबायोलॉजी) या बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी के साथ मास्टर ऑफ साइंस (मेडिकल बैक्टीरियोलॉजी)
Specialist Grade III Assistant Professor 08 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Specialist Grade III Assistant Professor (Public Health) 09 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Specialist Grade III Assistant Professor (Radio-Therapy) 08 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Medical Physicist 02 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेडियोलॉजिकल या मेडिकल भौतिकी में पोस्ट एम.एससी. डिप्लोमा।
Deputy Central Intelligence Officer/ Technical 13 इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.ई. या बी.टेक.) या बी.एससी. (इंजी.)
Scientist B (Geology) 01 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भूविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि।
Assistant Director (Industrial Hygiene) 02 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या औद्योगिक स्वच्छता में मास्टर डिग्री।
Deputy Director (Medical) 03 प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
Deputy Director of Mines Safety (Electrical) 05 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा में एसोसिएट सदस्यता परीक्षा के सेक्शन ए और सेक्शन बी में उत्तीर्ण।
Deputy Director of Mines Safety (Mechanical) 07 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा में एसोसिएट सदस्यता परीक्षा के सेक्शन ए और सेक्शन बी में उत्तीर्ण।
Deputy Director of Mines Safety (Mining) 39 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री या रॉयल चार्टर, 1935 द्वारा निगमित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से खनन इंजीनियरिंग शाखा में एसोसिएट सदस्यता परीक्षा के सेक्शन ए और बी में उत्तीर्ण।
Assistant Editor 02 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पत्रकारिता या जनसंचार में स्नातक की डिग्री।
Assistant Chemist 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री।
Assistant Mining Geologist 12 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि।
Assistant Mineral Economist (Intelligence) 06 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अनुप्रयुक्त भूविज्ञान या भूविज्ञान या अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री या खनन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
Chemist 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री।
Junior Mining Geologist 06 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अनुप्रयुक्त भूविज्ञान या भूविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि।
Assistant Director Grade-I (IEDS) 11 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या रासायनिक प्रौद्योगिकी या रासायनिक इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
Assistant Director Grade-I (IEDS) (Food) 18 खाद्य प्रौद्योगिकी में प्रौद्योगिकी स्नातक।
Assistant Director Grade-I (IEDS) (Hosiery) 13 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी या होजरी टेक्नोलॉजी या बुनाई टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री।
Assistant Director Grade-I (IEDS) (Leather & Footwear) 11 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से चमड़ा प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री।
Assistant Director Grade-I (IEDS) (Metal Finishing) 02 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या रासायनिक प्रौद्योगिकी या रासायनिक इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
Assistant Director Grade-II (IEDS) (Chemical) 03 रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री।
Assistant Director Grade-II (IEDS) (Food) 04 खाद्य प्रौद्योगिकी में प्रौद्योगिकी स्नातक।
Assistant Director Grade-II (IEDS) (Hosiery) 03 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी या होजरी टेक्नोलॉजी या बुनाई टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री।
Assistant Director Grade-II (IEDS) (Leather & Footwear) 03 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से चमड़ा प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री।
Divisional Medical Officer (Anaesthesiology) 13 प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता।
Divisional Medical Officer (Bacteriology/ Microbiology) 03 प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता।
Divisional Medical Officer (Chest/Respiratory Diseases) 04 प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता।
Divisional Medical Officer (General Medicine) 14 प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता।
Divisional Medical Officer (General Surgery) 22 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.एस. (सर्जरी)/एम.एस. (जनरल सर्जरी)/स्पेशियलिटी बोर्ड ऑफ सर्जरी (यूएसए)/एफआरसीएस।
       Divisional Medical Officer (Obstetrics & Gynaecology) 13 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.डी. (प्रसूति एवं स्त्री रोग)/एम.एस. (प्रसूति एवं स्त्री रोग)/एम.डी. (मध्य एवं स्त्री रोग)/एम.एस. (मध्य एवं स्त्री रोग)/एम.ओ./एम.आर.सी.ओ.जी./स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ प्रसूति एवं स्त्री रोग (यूएसए)/डी.जी.ओ.
Divisional Medical Officer (Ophthalmology) 18 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.एस. (नेत्र विज्ञान)/एम.डी. (नेत्र विज्ञान)/स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी (यू.एस.ए.)/डी.ओ./डी.ओ.एम.एस.।
Divisional Medical Officer (Oto-Rhino-Laryngology ( ENT) 11 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.एस. (ओटो-राइनो-लेरिंजोलॉजी)/स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ ओटो-राइनो-लेरिंजोलॉजी (यूएसए)/डी.एल.ओ./डी.ओ.आर.एल.।
Divisional Medical Officer (Orthopaedics) 19 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.एस. (ऑर्थो.), एम.सीएच. (ऑर्थो.) स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ ऑर्थो. सर्जरी (यूएसए)/डी. ऑर्थो.।
Divisional Medical Officer (Pathology) 04 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.डी. (पैथोलॉजी)/ एम.डी. (पैथोलॉजी और बैक्टीरियोलॉजी)/ एम.डी. (बैक्टीरियोलॉजी के साथ पैथोलॉजी)/ एम.एससी. (पैथोलॉजी) / एम.एससी. (मेडिकल पैथोलॉजी/ पीएच.डी. (पैथोलॉजी)/ डी.एससी. (पैथोलॉजी)/ स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ पैथोलॉजी (यूएसए)/ डी.सी.पी./ डी.पी.बी.।
Divisional Medical Officer (Paediatrics) 13 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.डी. (बाल रोग)/डिप्लोमा पी.एड./डी.सी.एच.।
Divisional Medical Officer (Psychiatry) 26 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.डी. (मनोचिकित्सा)/एम.डी. (मनोवैज्ञानिक चिकित्सा)/स्पेशलिटी बोर्ड ऑफ साइकियाट्री एंड न्यूरोलॉजी (यूएसए)/डी.पी.एम. दो वर्षीय कोर्स/डिप्लोमा साइकियाट्री (एडिन) दो वर्षीय कोर्स/डिप्लोमा इन साइकियाट्री (मैक. गिल) यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा दो वर्षीय कोर्स/डी.पी.एम. (एक वर्षीय कोर्स)।
Divisional Medical Officer (Radio-diagnosis) 17 संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष अर्थात एम.डी. (रेडियो-डायग्नोसिस)/डी.एम.आर.डी. या दो वर्ष की अवधि का समकक्ष डिप्लोमा/डी.एम.आर.डी. या एक वर्ष की अवधि का समकक्ष डिप्लोमा।
Ayurvedic Physician 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/वैधानिक राज्य बोर्ड/परिषद/भारतीय चिकित्सा संकाय से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के तहत मान्यता प्राप्त समकक्ष।
Homoeopathic Physician 04 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/वैधानिक राज्य बोर्ड/परिषद से होम्योपैथी में डिग्री या होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद के तहत मान्यता प्राप्त समकक्ष।
Medical Officer (Siddha) 04 भारतीय चिकित्सा परिषद के तहत मान्यता प्राप्त भारतीय चिकित्सा प्रणाली के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/वैधानिक राज्य बोर्ड/परिषद/संकाय से सिद्ध में डिग्री।
Veterinary Assistant Surgeon 19 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री।

यह भी पढ़ें : DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025

आवेदन कैसे करें

UPSC ORA भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को UPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें और इस भर्ती के लिए जारी हुए अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें।

UPSC ORA Registration प्रक्रिया

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण UPSC पोर्टल पर करना होगा उसके बाद ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है पंजीकरण करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Recruitment के भाग पर क्लिक करें जिसके बाद आपको ORA Recruitment को चुनना होगा। और उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण हो जाने के बाद आप अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को भरने और उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें और आवेदन फॉर्म शुल्क भुगतान कर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top